चुवाड़ी में सिमरन की मेहंदी रंग लाई

By: Oct 17th, 2019 12:28 am

हिमालयन पब्लिक स्कूल में करवाचौथ पर चला प्रतियोगिताओं का दौर, गौतम का भाषण सबसे दमदार

चुवाड़ी –कस्बे के अग्रणी शिक्षण संस्थान हिमालयन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चुवाड़ी में बुधवार को करवाचौथ व्रत के उपलक्ष्य पर मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्कूल की प्रिंसीपल ने बतौर मुख्यातिथि कम निर्णायक के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई। मंेहदी प्रतियोगिता में आठवीं से बारहवीं कक्षा की छात्राओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने हाथों पर मेंहदी के विभिन्न डिजाइन उकेर कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। मेंहदी प्रतियोगिता में सिमरन ने पहला, निहाविका व मन्नत ने दूसरा और ज्योति व रक्षिता ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी के साथ बुधवार को स्कूल परिसर में विश्व खाद्य दिवस भी मनाया गया। कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर पांचवीं कक्षा के छात्रों के लिए भाषण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई।  भाषण प्रतियोगिता में अच्युत गौतम ने पहला और सक्षम ने दूसरा स्थान पाया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में चौथी कक्षा की टीम प्रथम और पांचवीं कक्षा की टीम द्वितीय रही। हिमालयन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चेयरमैन दिनेश शर्मा ने बच्चों को खाना कभी व्यर्थ न करने की सीख दी। उन्होंने छात्रों से जरूरतमंदों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहने को कहा। दिनेश शर्मा ने बताया कि स्कूल में बच्चों को गुणात्मक शिक्षा देने के अलावा प्रतिस्पर्धा और त्यौहारों के प्रति रूचि पैदा करने को लेकर समय- समय पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती है। उन्हांेने बताया कि इस कड़ी में बुधवार को स्कूल में करवाचौथ और विश्व खाद्य दिवस पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App