चुवाड़ी से दिल्ली के लिए सीधी बस जल्द

By: Oct 18th, 2019 12:20 am

अमृतसर के लिए डायरेक्ट सर्विस के भी बने आसार, चुवाड़ी जनहित सभा की मांग पर सीएमओ आफिस ने हिमाचल पथ परिवहन निगम को जारी किए निर्देश, चंबा में सिर्फ एक एचआरटीसी डिपो से दिक्कतें

चुवाड़ी – चंबा जिला के भटियात उपमंडल मुख्यालय चुवाड़ी से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए जल्द सीधी बस चलने वाली है। यही नहीं, गुरु की नगरी अमृतसर के लिए भी ऐसी सेवा शुरू होने जा रही है। चुवाड़ी जनहित सभा द्वारा उठाए गए मसले पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने पोजिटिव रिस्पांस देते हुए एचआटीसी को इस दिशा में शीघ्र उचित कदम उठाने को कहा है। गौर रहे कि चुवाड़ी जनहित सभा ने लंबे समय से इस मसले की मशाल थामी हुई थी। सभा ने तर्क दिया था कि 70 के दशक में एक समय वह था जब उपमंडल मुख्यालय से भटियात की 69 पंचायतों में से ज्यादातर नहीं जुड़ी हुई थीं। आज के दौर में ज्यादातर पंचायतें उपमंडल मुख्यालय चुवाड़ी से जुड़ चुकी हैं। ऐसे में दिल्ली और अमृतसर के लिए सीधी बस सेवा समय की मांग है। सभा ने सीएम को लिखे लैटर में यह भी कहा था कि पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान भटियात हलके से भाजपा में विश्वास जताते हुए यहां की जनता ने बंपर वोटिंग की थी। जनहित  सभा सचिव उतम चंद कौशल का कहना है कि चंबा में  केवल एक बस डिपो है, जो चुवाड़ी से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर है, जिसके चलते क्षेत्र की व्यवस्था को सभालना कठिन हो जाता है। जिला कांगडा  में 20-30 किलोमीटर की दूरी पर छह बस डिपो खोले गए हैं, जैसे  धर्मशाला, नगरोटा बगवां , बैजनाथ, देहरा, जसूर व पठानकोट बस डिपो हैं।  सरकार का भी फर्ज बनता है कि इस मसले पर उचित कार्रवाई की जाए। बहरहाल बसों की मांग पूरी होने के आसारों को देखते हुए सभा के अलावा हजारों की जनता ने इस मसले को आगे ले जाने के लिए विक्रम जरयाल का भी आभार जताया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App