छुट्टियां खत्म…बस अड्डों पर सैलाब

By: Oct 30th, 2019 12:26 am

बुकिंग काउंटर पर सीट के लिए घंटों कतार में खड़े रहे लोग, दिल्ली-चंडीगढ़-बद्दी के लिए 20 अतिरिक्त स्पेशल बसें

बिलासपुर –दिवाली मनाने के लिए घर आने वाले हजारों लोगों को वापसी का पहले से कन्फर्म टिकट न लेना भारी पड़ गया। मंगलवार सुबह बिलासपुर सहित अन्य बस अड्डों पर बसों में सीट लेने उमड़ी भीड़ देर शाम तक रही। एक ओर जहां जिलाभर के बस स्टैंड पर लोगों की खासी भीड़ रही, वहीं बस अड्डों के बाहर भी दिल्ली, चंडीगढ़ व बद्दी जाने के लिए जगह की मारामारी रही। फेस्टिवल सीजन के बाद वापस लाने के लिए सबसे ज्यादा भीड़ नौकरी व पढ़ाई कर रहे लोगों की रही। जिन लोगों की एडवांस बुकिंग न हो पाई, उन्हें मंगलवार को बस स्टैंड के बुकिंग काउंटर पर सीट के लिए घंटों कतार में लगना पड़ा। भारी संख्या में लोग मंगलवार तड़के से ही कन्फर्म टिकट हासिल कर रवाना हो गए। बस स्टैंड पर दिनभर लोगों का हुजूम उमड़ा रहा। लोग सुबह छह बजे से ही लाइन में लगे देखे गए। बिलासपुर बस स्टैंड पर सुबह से ही लोग अपने सामान के साथ बसों का इंतजार करते दिखे। हालात यह थे कि यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण हिमाचल परिवहन निगम के बिलासपुर डिपो की बसें भी कम पड़ गईं, तो वहीं बसें भी सवारियों से खचाखच भरकर रवाना हुईं। ऐसे में कई लोगों को प्राइवेट टैक्सियां बुकिंग कर सफर तय करना पड़ा। दीपावली की छुट्टियां खत्म होने के बाद अचानक बढ़े यात्रियों के दबाव के चलते मंगलवार को सार्वजनिक यातायात सेवा लड़खड़ा गई। यात्रियों को वाहनों के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। हालांकि, निगम के बिलासपुर डिपो ने मंगलवार को आम दिनों की तुलना में रूटों पर 20 अतिरिक्त स्पेशल बसों का संचालन किया। बावजूद इसके यात्रियों को राहत नहीं मिल पाई। मंगलवार को बसों में यात्रियों की भरमार नजर आई। ऐसा इसलिए हुआ कि त्योहारी सीजन पर मिली छुट्टियां मंगलवार को खत्म हो रही थी और बुधवार से कर्मचारियों को अपने-अपने कार्यस्थल पर पहुंचना था। बहरहाल दिवाली पर चार दिन तक चली छुट्टियां खत्म होने के बाद मंगलवार को वापस लौटे यात्रियों की तादाद के कारण निगम की बसों में पांव रखने की भी जगह नहीं मिली। इस दौरान दिल्ली-चंडीगढ़ रूट पर मारामारी रही और बसें कम पड़ गई। दिवाली पर चार छुट्टियों के इस संयोग में बड़ी संख्या में लोग घर गए हुए थे। इसी तरह बाहर से भी लोग यहां आए हुए थे। मंगलवार को लोगों ने वापसी की तो निगम बसों में पांव रखने की भी जगह नहीं मिली। सभी रूटों पर जाने वाली निगम की बसें पूरी तरह पैक रहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App