छेड़छाड़ पर नेशनल अवार्डी टीचर की पुलिस से शिकायत

By: Oct 30th, 2019 12:30 am

रोहड़ू में छात्राओं से अश्लील हरकतें करने पर मामला दर्ज, आरोपी फरार

रोहडू – क्षेत्र के सरकारी स्कूल के एक अध्यापक पर पुलिस ने छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करने को लेकर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ आईपीसी की धारा 354-ए और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह मामला पीडि़ता छात्राओं की शिकायत के आधार पर पुलिस थाना रोहडू में दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक यह शिक्षक राष्ट्रपति अवार्ड से भी सम्मानित है, जिसे 2017 में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्यों के लिए सम्मानित किया गया था। पुलिस के मुताबिक यह शिक्षक पिछले तीन-चार माह से स्कूल की छात्राओं को सेल्फी लेने के लिए कहता था। इस दौरान वह छात्राओं के साथ कई बार अश्लील हरकतें करता था। यही नहीं, वह कई छात्राओं को वीडियो देखने के लिए एसएमएस करके बुलाता था। कई बार छात्राओं को बेवजह एसएमएस भी करता था। आखिरकार छात्राओं ने अध्यापक की इस कारगुजारी से तंग आकर पुलिस से न्याय की मांग की है। मामला सामने आने के बाद अध्यापक भी फरार है। उधर,  डीएसपी रोहडू सुनील नेगी ने बताया कि आठ छात्राओं ने अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज किया। फिलहाल अध्यापक फरार चल रहा है। पुलिस ने अध्यापक को गिरफ्तार करने की मुहिम तेज कर दी है। जल्दी ही अध्यापक को गिरफ्तार किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App