जम्मू-कश्मीर के युवाओं  ने बहाया पसीना

By: Oct 22nd, 2019 12:30 am

पालमपुर – जम्मू और कश्मीर के युवाओं में भी देशसेवा का उतना ही जज्बा है, जितना कि किसी और प्रदेश के युवक रखते हैं। बीते कुछ समय के दौरान जम्मू-कश्मीर के हालात में बदलाव आया है या नहीं, यह तो वहां के लोग ही बेहतर बता सकते हैं, लेकिन युवा पीढ़ी सेना में भर्ती होकर देशसेवा का जुनून पाले हुए है। पालमपुर में आयोजित की जा रही टेरिटोरियल आर्मी भर्ती रैली में सोमवार को जम्मू-कश्मीर, दिल्ली व चंडीगढ़ के युवाओं को अवसर प्रदान किया गया। जानकारी के अनुसार सोमवार को लगभग 1900 युवाओं ने दौड़ में भाग लिया, जिसमें दो सौ चुने गए। जम्मू-कश्मीर से भी युवा भर्ती रैली में शिरकत करने पहुंचे थे। टेरिटोरियल आर्मी के मेजर दिनेश शर्मा ने कहा कि अब तक पंजाब, हिमाचल, दिल्ली, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर के युवा भर्ती रैली में भाग ले चुके हैं। सेना में जाने को लेकर हर क्षेत्र के युवाओं में भारी जोश देखने को मिल रहा है।

आज और कल हरियाणा की बारी

टेरिटोरियल आर्मी में भर्ती के लिए मंगलवार व बुधवार को हरियाणा के युवक प्रयास करेंगे। 22 अक्तूबर को हरियाणा के भिवानी, जींद, सोनीपत और हिसार के नौजवानों को मौका दिया जाएगा, जबकि 23 अक्तूबर को बाकी बचे हुए जिलों के युवक भर्ती के लिए आएंगे। आठ दिवसीय रैली के अंतिम दिन 24 अक्तूबर को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर के युवाओं को ट्रेडमैन श्रेणी में भर्ती होने का अवसर मिलेगा। भर्ती के लिए हरियाणा के नौजवान सोमवार देर शाम पालमपुर पहुंचना शुरु हो गए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App