जयराम ने भरमौर-पांगी को दी 209 करोड़ रूपये की परियोजनाओं की सौगात

By: Oct 29th, 2019 8:21 pm

भरमौर (चंबा) –  हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चम्बा के एक दिन के दौरे के दौरान जिले के जनजातीय क्षेत्र भरमौर-पांगी में 209 करोड़ रुपये से भी अधिक की विकासात्मक परियोजनाओं के आज उद्घाटन और शिलान्यास किये। श्री ठाकुर ने 2750 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित 240 मैगावाट की कुठेड़ जल विद्युत योजना, चार करोड़ रुपये की लागत से डली-नाहा सड़क पक्की करने, 5.83 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली चोली-कवारसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने होली के हिलिंग गांव में 150 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 15 मैगावाट की कवारसी जल विद्युत योजना तथा 90 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नौ मैगावाट की सलुन जल विद्युत योजना का भी उद्घाटन किया। इसके साथ ही छह करोड़ रुपये की लागत के सचुईं-भरमाणी माता रज्जू मार्ग का भी भूमि पूजन किया। उन्होंने भरमौर में 1.33 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित साडा शाॅपिंग काॅम्पलैक्स का भी उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विश्राम गृह भरमौर से 165.49 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली क्षेत्र की 23 सड़कों, 19.57 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले नागरिक अस्पताल भरमौर के भवन, 4.35 करोड़ रुपये की लागत के आई.टी.आई. भवन तथा 4.22 करोड़ रुपये की लागत के ददीमा-चलेड़ सड़क का शिलान्यास किया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App