जलने से बचाए 2 करोड़

By: Oct 24th, 2019 12:20 am

 राजधानी में विक्ट्री टनल के पास हादसा, तीन मंजिला हार्डवेयर का स्टोर राख

शिमला –राजधानी में विक्ट्री टनल के पास हार्डवेयर की दुकान में भीषण आग से अफ रा-तफरी फैल गई। अग्निकांड में तीन मंजिला हार्डवेयर स्टोर जलकर राख हो गया।  आग में करीब पांच लाख का सामान जलकर राख हुआ। आगजनी के भीषण रूप का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आग बुझाने में सात फायर ब्रिगेड को मंगलवार रात सवा दस से दो बजे तक करीब चार घंटे का समय लग गया। दमकल कर्मियों की मुस्तेदी से आसपास की कई दुकानें जलने से बच गईं। अग्निशमन विभाग ने दो करोड़ की संपत्ति को खाक होने से बचाया। इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है। व्यस्ततम क्षेत्र विक्ट्री टनल में नारायण हार्डवेयर स्टोर स्थित है। यह स्टोर तीन मंजिलों पर स्थित है। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात सवा दस बजे के करीब गोदामों के भीतर से धुआं उठते दिखा। उस दौरान गोदाम बंद था।  दुकान के कर्मचारियों द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना  दी गई। आग बुझाने में क्षेत्र के अनेक साहसी युवकों ने भी तत्परता दिखाई। युवकों ने गोदामों की दुकान के पास अन्य दुकानों पर आग को बढऩे नहीं दिया। आग की लपटें पास की दुकानों पर फैल जातीं तो बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था।

क्या कहते हैं अग्निशमन अधिकारी 

अग्निशमन अधिकारी धर्म चंद शर्मा का कहना है कि आगजनी में पांच लाख के नुकसान का अनुमान है, जबकि दो करोड़ की सम्पति को जलने से बचाया गया है। दुकान के गोदामों में पेंट, पाइपें, टंकियां, प्लाई बोर्ड इत्यादि जलकर राख हो गया, लेकिन कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। सात दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App