जापान में हगिबिस तूफान में मृतकों की संख्या 61 हुई

By: Oct 15th, 2019 10:55 am

जापान में शनिवार को आये शक्तिशाली हगिबिस तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर 61 हो गयी है तथा 200 से अधिक अन्य घायल हैं जबकि 13 लोग अभी भी लापता हैं।स्थानीय मीडिया रिपाेर्टाें में मंगलवार को यह जानकारी दी गयी। देश के इतिहास में सबसे भयंकर तूफानों में शुमार हगिबिस के कारण मरने वालों की संख्या और अधिक होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इससे पहले के तूफान में मृतकों की संख्या 58 थी।हगिबिस ने शनिवार को जापान में दस्तक दी थी। भयंकर तूफान के साथ हुए मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं ने चारों ओर तबाही फैला दी। पूरे देश में नदियों के उफान के कारण बड़े पैमाने पर बाढ़ आई। चिबा प्रान्त में तो लोगों को बवंडर का भी सामना करना पड़ा।एनएचके प्रसारणकर्ता के अनुसार, 37 नदियों पर बने सुरक्षात्मक बांध नष्ट हो गए जबकि 16 जापानी प्रान्तों में 161 नदियों की बाढ़ का सामना करना पड़ा। तूफान से फुकुशिमा, मियागी, कानागावा, तोचिगी, सैतामा, नागानो और शिज़ुओका प्रान्त सबसे गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं।अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग मंत्रालय के अनुसार, 13 प्रान्तों में 138,000 घरों में लोग बिना पानी के रह रहे हैं, जबकि 34,000 घरों में बिजली आपूर्ति बाधित है जिसके कारण लोग बगैर बिजली के रह रहे हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App