जीप-ट्रालों में नहीं जाएंगे खिलाड़ी

By: Oct 28th, 2019 12:01 am

खेल प्रतियोगिताओं के सफर में सुरक्षा पर विशेष ध्यान

कांगड़ा – हिमाचल प्रदेश स्कूल स्तर की होने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को गुड्स कैरियर के वाहनों में न ले जाने पर निदेशालय ने प्रतिबंध लगा दिया है। मंडी में गुड्स कैरियर वाहन में अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 12 छात्राओं को गुड्स कैरियर वाहन में ले जाने के सामने आए मामले के बाद शिक्षा निदेशालय ने ये निर्देश जारी किए हैं। साथ ही खेलों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखने, जिसमें छात्राओं  के साथ महिला अध्यापक की नियुक्ति विशेष रूप से किए जाने के लिए कहा गया है। प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय ने खेलकूद प्रतियोगिताओं के दौरान इसमें भाग लेने वाले छात्र-छात्रा खिलाडि़यों की सुरक्षा को लेकर विशेष प्रबंध किए जाने के निर्देश जारी किए हैं। निदेशालय ने सभी जिला उच्च शिक्षा उपनिदेशकों, सीनियर सेकेंडरी व हाई स्कूल मुखियाओं को नियमों के अनुरूप प्रबंध किए जाने के लिए कहा है। इसमें कहा गया है कि खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए जाने वाले विद्यार्थियों के लिए गुड्स कैरियर वाहनों का प्रयोग न किया जाए। विद्यार्थियों के आवागमन के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग किया जाए। साथ ही खेलकूद प्रतियोगिताओं के दौरान नियमों के तहत अध्यापकों व ऑफिसियल स्टाफ की तैनाती टीम व स्कूल विद्यार्थियों के साथ की जाए। इसमें छात्राओं के लिए विशेष रूप से एक महिला अध्यापक की तैनाती सुनिश्चित की जाए। इन प्रतियोगिताओं के  दौरान विद्यार्थियों की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी टीम व विद्यार्थियों के साथ डिप्यूट किए गए स्टाफ की होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App