जेपी नड्डा के घर 584 लोगों की सेहत जांची

By: Oct 21st, 2019 12:20 am

विजयपुर में कृष्णा उत्कर्ष संस्थान के सौजन्य से लगाया 19वां निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, दिल्ली-मोहाली-पठानकोट के डाक्टरों ने की जांच

विजयपुर  –नड्डा निवास विजयपुर में 584 लोगों का फ्री मेडिकल चैकअप किया गया। रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के बिलासपुर-विजयपुर गांव स्थित पैतृक निवास में कृष्णा उत्कर्ष संस्थान के तत्त्वावधान में 19वां निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इस शिविर में दूर-दूर से आए लोगों ने अपना हैल्थ चैक करवाया और निःशुल्क टेस्ट भी करवाए। इस शिविर का शुभारंभ भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के पिता नारायण लाल नड्डा व विशेष ओलंपिक की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. मल्लिका नड्डा ने कृष्णा नड्डा की तस्वीर को माल्यार्पण कर किया। इस मौके पर सभी डाक्टरों व गणमान्य लोगों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। शिविर के दौरान मैक्स अस्पताल दिल्ली से आए डा. नीरज मदान, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. शिष्टा, शल्य चिकित्सक डा. सितांशु व डा. राजेश उपाध्याय तथा आईवीवाई अस्पताल मोहाली से डा. हेमंत सिंह, डा. सतवीर सिंह, डा. रमणीक कौर, डा. जैसिका, डा. गोयल, डा. सिमरन व डा. जसदीप सिंह के साथ ही बिलासपुर से डा. अंकुर धर्माणी, डा. ऋ षि नाभ, डा. भूपेंद्र शर्मा, डा. शाहिद खान, डा. सौरव शर्मा, व डा. रामपाल गुप्ता, पठानकोट से आए मनो चिकित्सक डा. नवीन, मनो चिकित्सक डा. इमरान खान व डा. राजन वर्मा, शिवा आयुर्वेदा संस्थान के निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने अपनी निःशुल्क सेवाएं दीं। वहीं, क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर के दंत सर्जन डा. प्रशांत आचार्य की देखरेख में डेंटल मशीन युक्त मोबाइल वैन भी इस शिविर में शामिल हुई, जिसमें मरीजों के साथ-साथ छोटे बच्चों के दांतों की ट्रीटमेंट की गई। डा. मल्लिका नड्डा ने इस अवसर पर पधारे सभी डाक्टरों व अन्य लोगों का स्वागत एवं धन्यवाद किया औरकहा कि समय-समय पर इस प्रकार के शिविरों का आयोजन यहां किया जाता है। आगे भी यह सिलसिला बरकरार रहेगा। इस दौरान चेतना संस्था के सदस्यों ने भी सेवाएं दीं। शिविर में जिला सचिव स्वदेश ठाकुर भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App