जेपी विद्या मंदिर  के मेधावी नवाजे

By: Oct 24th, 2019 12:20 am

जुखाला –अल्ट्राटेक सीमेंट उद्योग बागा द्वारा संचालित जेपी विद्या मंदिर स्कूल का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह उमंग 2019 स्कूल परिसर में बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में अल्ट्राटेक सीमेंट उद्योग इकाई प्रमुख नवनीत चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। महिला क्लब अध्यक्ष मुकुल चौहान व स्कूल प्रबंधक राजेश जम्वाल बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। जबकि डीएवी स्कूल बरमाना के प्रधानाचार्य सुनील गांगटा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया गया। स्कूली छात्राओं द्वारा वंदे मातरम् गीत प्रस्तुत कर देश सेवा की भावना को जगाया गया। वहीं, छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों को बांधे रखा। स्कूल की प्रधानाचार्य शैली बिज ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इस दौरान स्कूल की प्रिंसिपल शैली विज व अन्य स्टाफ ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान स्कूल में विशेष कार्यक्रम डांस, पंजाबी भंगड़ा, पहाड़ी नाटी, शास्त्रीय संगीत, नाटक मंचन, कव्वाली, वाद्य यंत्रों से गानों की धुनें बजाकर बच्चों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मुख्यातिथि व स्कूल प्रिंसीपल के द्वारा वार्षिक परीक्षा में कक्षा नर्सरी से लेकर बारहवीं तक के टॉपर बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले बच्चों में सौभ्या सिंह, अभिनव दुबे, तरुण, कर्व, वंशिका, सिद्धार्थ, कृष, देवांश, अभिराज, शिवन्या, इशिता, गौरी, हर्षित, शगुन, अभय, अप्सरा, आध्या, ओजसया, कार्तिक, पलक, हर्ष, हैप्पी, निखिल, अर्णव, अर्चित, पुनीत, सृष्टि, आस्था, बंदना, गुंजन, प्रत्यूष, हरजोत, अनन्या, अंजलि, नेहा, पलक, कुश, तारिका, सौरभ, पुष्पिका व काव्या सम्मानित हुई।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App