ज्ञानलोक

By: Oct 20th, 2019 12:05 am
  1. तमिलनाडु में कहां पर तिरुपति की तर्ज पर भगवान वेंकटेश्वर का मंदिर बनाया गया है?

(क) कन्याकुमारी

(ख) मदुरई

(ग) विशाखापत्तनम

(घ) रामेश्वरम

  1. मलेशिया में दिवाली के बाद हिंदुओं का दूसरा सबसे बड़ा पर्व कौन सा है?

(क) पोंगल

(ख) थाईपुसाम

(ग) बिहू

(घ) होली

  1. हाल ही में किस मंदिर में फोटो और वीडियो बनाने पर रोक लगाई गई है?

(क) गौरी दादी मंदिर

(ख) साई मंदिर

(ग) कैलाश मंदिर

(घ) स्वर्ण मंदिर

  1. किसने यूएई में पहले हिंदु मंदिर का शिलान्यास किया है?

(क) नरेंद्र मोदी

(ख) अरुण जेटली

(ग) अमित शाह

(घ) रामनाथ कोविंद

  1. पृथुदक सरस्वती तीर्थ कहां पर स्थित है?

(क) उत्तर प्रदेश

(ख) हरियाणा

(ग) तेलंगाना

(घ) गोवा

उत्तर : 1 क 2 ख 3 घ 4 क 5 ख

लड़कियों के स्कूल में नहीं पढ़ाएंगे 50 साल से कम उम्र के पुरुष टीचर

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न को रोकने के लिए राज्य सरकार ने एक अजीबोगरीब कदम उठाया है। राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने बताया कि लड़कियों के सरकारी स्कूल में 50 साल से कम उम्र के पुरुष शिक्षक नहीं पढ़ाएंगे। इन शिक्षकों की जगह पर महिला शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। राज्य सरकार के इस फैसले को एक्सपर्ट्स ने अपरिपक्व और बचकाना बताया है। बाद में शिक्षा मंत्री गोविंद दोटासरा ने यह भी कहा कि यह फैसला तभी लागू किया जाएगा, जब हमारे पास पर्याप्त संख्या में महिला शिक्षक होंगी। सूत्रों के मुताबिक, संभवतः हाल ही में कुछ पुरुष शिक्षकों द्वारा लड़कियों के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आने के बाद ऐसा फैसला लिया गया है। शिक्षामंत्री गोविंद डोटासरा ने आगे कहा, शिक्षक संगठनों और शिक्षकों से बातचीत करने के बाद हम एक रोडमैप तैयार तैयार करेंगे और नीति बनाएंगे, जिससे ज्यादा से महिला शिक्षकों की नियुक्ति हो सके। महिला शिक्षकों के होने से लड़कियां उनसे अपनी मां और बहन की तरह की अपनी समस्याएं साझा कर सकेंगी और उन्हें कोई समस्या नहीं होगी। गौरतलब है कि राजस्थान में फिलहाल कुल 68910 स्कूल ऐसे हैं, जहां लड़के और लड़कियां दोनों पढ़ते हैं। 

नई नियुक्ति

डैन ब्रोइलेट अमरीका के ऊर्जा मंत्री

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को घोषणा करते हुए कहा कि उन्होंने देश के अगले ऊर्जा मंत्री पद के लिए उपऊर्जा मंत्री डैन ब्रोइलेट को नामित किया है। वह रीक पेरी की जगह लेंगे, जो इस वर्ष अपने पद से इस्तीफा देंगे। श्री ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, मैंने उपसचिव डैन ब्रोइलेट को नए ऊर्जा मंत्री के रूप में नामित किया है। इस विभाग में श्रीडैन का अनुभव अद्वितीय है। इससे पहले श्रीट्रंप ने कहा, श्रीरीक में ऊर्जा मंत्रालय में शानदार कार्य किया है, लेकिन तीन सालों का कार्यकाल लंबा समय होता है। वह वर्ष के अंत तक अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि श्रीरीक के बदले उन्होंने दूसरे व्यक्ति की तलाश कर ली है, जो ऊर्जा मंत्रालय संभालेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App