झंडूता में फायर सब-स्टेशन मंजूर

By: Oct 26th, 2019 12:01 am

23 पोस्ट क्रिएट, आईपीएच का नाम अब जल शक्ति विभाग

शिमला – मंत्रिमंडल ने उद्योग विभाग में अनुबंध आधार पर विस्तार अधिकारी (उद्योग) के छह पद भरने का निर्णय लिया है। बिलासपुर जिला के झंडूता में नया फायर सब-स्टेशन स्थापित करने को मंजूरी प्रदान की गई है, जिसके लिए विभिन्न श्रेणियों के 23 पद सृजित किए जाएंगे। मंत्रिमंडल ने मंडी जिला के पुलिस थाना गोहर के अंतर्गत कांडा-बगस्याड़, शरण तथा मुरहग पंचायतों को पुलिस थाना जंजैहली में शामिल करने का निर्णय लिया है। श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडिकल कॉलेज नेरचौक में राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से विभिन्न संकाय के 15 पद नियमित आधार पर भरने को स्वीकृति प्रदान की गई है। लोक निर्माण विभाग में तहसीलदार के तीन पदों के सृजन एवं इन्हें भरने का भी निर्णय लिया गया है। बैठक में कांगड़ा जिला के इंदौरा और धीरा तथा चंबा के पांगी के उपमंडलीय निर्वाचन कार्यालयों में विभिन्न श्रेणियों के पांच पद सृजित करने का निर्णय लिया है। मंत्रिमंडल ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग का नामकरण जल शक्ति विभाग के रूप में करने को अपनी सहमति प्रदान की। प्रदेश निर्वाचन विभाग में निर्वाचन कानूनगो के 13 पद भरने का निर्णय लिया गया है। यह पद अनुबंध आधार पर सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाएंगे। बैठके में मंडी में न्यू डिवेलपमेंट बैंक के लिए इंजीनियर-इन-चीफ (प्रोजेक्ट) के अंतर्गत परियोजना प्रबंधन इकाई स्थापित करने को मंजूरी दी गई। इसके लिए कांगड़ा जिला के फतेहपुर से इंजीनियर-इन-चीफ (प्रोजेक्ट) का पद मौजूदा स्टाफ सहित स्थानांतरित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश ग्रामीण जल आपूर्ति परियोजना को भी पूरे स्टाफ के साथ शिमला से मंडी स्थानांतरित किया जाएगा, ताकि परियोजना प्रबंधन इकाई का सुचारू संचालन सुनिश्चित हो सके। भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में छूट देते हुए नगर नियोजन विभाग में योजना अधिकारियों के तीन पद भरने को स्वीकृति प्रदान की गई है। बागबानी विभाग में सीधी भर्ती के माध्यम से अनुबंध आधार पर स्किल्ड ग्रार्फ्ट्ज के नौ पद भरने को भी मंजूरी प्रदान की गई। गृह रक्षा और नागरिक सुरक्षा विभाग में प्लाटून कमांडर के चार पद भरने का निर्णय लिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App