टांडा में वार्ड ब्वाय का प्रदर्शन

By: Oct 11th, 2019 12:20 am

कांगड़ा –डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में सेवाएं दे रहे वार्ड ब्याय ने गुरुवार सुबह अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय में वेतन न मिलने पर प्रदर्शन किया। वार्ड ब्याय का कहना था कि पिछले करीब सात माह से उन्हें समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एमएस कार्यालय में वार्ड ब्याय के इकट्ठा होने के चलते प्रबंधन ने उन्हें भविष्य में समय पर वेतन प्रदान करने का आश्वासन प्रदान किया। टीएमसी के वार्ड ब्याय एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि अस्पताल में वार्ड ब्याय द्वारा अपनी ड्यूटी ईमानदारी के साथ निभाई जा रही है। वार्ड में मरीजों की सेवाएं करने के अलावा अन्य कार्यों को भी वार्ड ब्याय समय पर पूरा कर रहे हैं, लेकिन पिछले सात माह से वार्ड ब्याय को वेतन देने में प्रबंधन द्वारा ढुलमुल रवैया अपनाया जा रहा है। माह के शुरुआत में इस वर्ग को वेतन प्रदान नहीं किया जा रहा है। इस माह भी 10 तारीख होने पर भी वार्ड ब्याय को वेतन नहीं मिला है।  उन्होंने कहा कि गुरुवार को वार्ड व्यायज द्वारा समय पर वेतन प्रदान करने को लेकर उठाई गई मांग पर अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें समय पर वेतन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App