डलहौजी में बारिश के साथ बरसे ओले

By: Oct 10th, 2019 12:30 am

लक्कड़ मंडी, कालाटोप और डैनकुंड में सफेद चादर से ढकी सड़कें, वाहन चालकों को झेलनी पड़ी परेशानी

डलहौजी –पर्यटन नगरी डलहौजी में बुधवार को दोपहर बाद झमाझम बारिश व उपरी क्षेत्रों में व्यापक ओलावृष्टि से तापमान में आई गिरावट से ठंड ने दस्तक दे दी है। बुधवार को ओलावृष्टि से लक्कड़मंडी, कालाटोप व डैनकुंड में सड़कें ओले की सफेद चादर से ढक गइर्ं। ओलावृष्टि से मार्ग पर फिसलन बढ़ने से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बहरहाल, अक्तूबर माह में पर्यटन नगरी डलहौजी में मौसम के इस मिजाज के चलते लोग आगामी दिनों पड़ने वाली कड़ाके की ठंड की सोच से अभी से सिंहर उठे हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार सवेरे से ही डलहौजी में आसमान पर काले बादल छाए रहे। दोपहर बाद मौसम का मिजाज अचानक बिगड़ने के साथ ही बारिश का दौर शुरू हो गया। इसी दौरान डलहौजी के ऊपरी इलाकों में तेज आंधी के बीच बारिश के साथ जमकर ओले पड़ने शुरू हो गए। ओलों की बरसात से सड़कें, पैदल रास्ते, घर के आंगन व मकानों की छतें पूरी तरह सफेद होकर रह गइर्ं। डलहौजी के ऊपरी इलाकों ओलावृष्टि का यह क्रम करीब एक घंटे तक जारी रहा। बुधवार को डलहौजी में ठंड के कारण लोग घरों और पर्यटक होटलों में दुबके रहे। बारिश के कारण बाजारों में भी चहल कदमी न के बराबर रही । तापमान में आ रही गिरावट के कारण दिन भर लोग अलाव व हीटर सेंकते नजर आए। सर्द हवाओं से ठंड का प्रभाव इस कद्र बढ़ गया कि गर्म कपड़े पहने लोग भी ठंड से कांपते नजर आए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App