डीएवी कालू दी बड़ में….‘गिद्दा पा ले तू कुडि़ए’

By: Oct 21st, 2019 12:30 am

सालाना समारोह के दौरान छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से खूब बांधा समां, मुख्यातिथि ने नवाजे होनहार

दौलतपुर चौक –डीएवी मॉडल पब्लिक स्कूल कालू दी बड़ का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया,  जिसमें मुख्यातिथि के रूप में डेरा अंबोआ के गद्दीनशीन बाबा राकेश शाह ने शिरकत की, जबकि स्कूल की चैयरपर्सन रोशनी देवी,स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्ण कालिया,सोमदत्त कालिया,डीडीएम संस्थान के चेयरमैन नरेन्द्र शर्मा,ग्राम पंचायत प्रधान सुषमा शर्मा, संजीव रत्न, ममता कालिया, रेखा कालिया, संजीव रत्न,दिनेश कालिया के अलावा भारी संख्या में अभिवावक उपस्थित रहे। स्कूल के प्रधानचार्य कृष्ण देव कालिया ने एनुअल रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि बेहतर पढ़ाई और अनुशासन के बल पर बोर्ड के परीक्षा परिणाम में उनका स्कूल हमेशा अग्रणी रहता है। उन्होंने बताया कि बेहतर परीक्षा परिणाम के अतिरिक्त स्कूल के वेट लिफ्टिंग के खिलाडि़यों का चयन नेशनल के लिए हुआ है। उधर मुख्यातिथि बाबा राकेश शाह ने अपने सम्बोधन में आह्वान किया कि बच्चों को सोशल मीडिया की बुराइयों से बचाएं और पढ़ाई के साथ साथ खेलो को भी प्रोत्साहन दे। उन्होंने क्षेत्र में नशे और भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए आह्वान किया। साथ ही विद्यार्थियों को अच्छे संस्कार और सात्विक भोजन देने और फास्ट फूड भोजन देने से परहेज करने का आह्वान किया। उन्होंने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को 5100 रुपए प्रदान किए, जबकि डीडीएम संस्थान के चेयरमैन नरेंद्र शर्मा ने 2100 रुपये नकद प्रदान किए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App