डीएवी स्कूल अंबोटा में कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज

By: Oct 19th, 2019 12:20 am

गगरेट –डीएवी प्रबंधन समिति दिल्ली द्वारा प्रदेश में संचालित डीएवी स्कूलों की नेशनल स्पोर्ट्स कबड्डी प्रतियोगिता के तत्त्वावधान में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ शुक्रवार को डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल अंबोटा के खेल मैदान में हो गया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के बाइस स्कूलों की टीमें भाग ले रही हैं। पुरुष वर्ग में अठारह टीमें और महिला वर्ग में पांच टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी। शुक्रवार को डीएवी प्रबंधन समिति दिल्ली के सचिव एवं डीएवी स्कूल प्रबंधन समिति अ बोटा के चेयरमैन अरविंद घई ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। डीएवी संस्था के चेयरमैन पूनम सूरी डीएवी स्कूलों में शिक्षा के साथ-साथ खेलों को बढ़ावा देने के लिए भी लगातार प्रयासरत हैं और इस बार नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल हैदराबाद में खेला जाएगा। इससे पहले चेयरमैन अरविंद घई ने मार्च पास्ट की सलामी लेकर विधिवत रूप से प्रतियोगिता के शुभारंभ का ऐलान किया। प्रतियोगिता के प्रथम दिन पुरुष वर्ग का पहला मुकाबला डीएवी स्कूल परवाणू व डीएवी स्कूल गोहजू के बीच हुआ। इसमें परवाणू की टीम ने 51-13 से आसान जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। वहीं, महिला वर्ग में पहला मुकाबला डीएवी स्कूल अंबोटा व डीएवी स्कूल परवाणू के बीच खेला गया। इसमें डीएवी स्कूल अंबोटा ने आसान जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। इस अवसर पर डीएवी स्कूल प्रबंधन समिति अंबोटा के वाइस चेयरमैन केसी कतना, प्रबंधन समिति सदस्य सेवानिवत्त कर्नल गुरबचन जसवाल, रश्मि घई, एसबीआई के मुख्य प्रबंधक आशीष ढांडा भी मौजूद थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App