डोगरा पैरामेडिकल गुरुकुल में मनाई विजय दशमी

By: Oct 8th, 2019 12:02 am

होशियारपुर – दशहरे के उपलक्ष्य में डोगरा पैरामेडिकल गुरुकुल ने विजय दशमी की खुशियों को छोटे-छोटे बच्चों के साथ हनुमान जी की गदा और मुखौटे देकर साझा किया। इस शुभअवसर पर एमडी मुकेश डोगरा ने बच्चों को दशहरे के महत्त्व के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर स्टाफ सुखविंद्रर सिंह, रेनु वाला, सतवीर कौर, मीना कुमारी, हरप्रीत कौर पूनम और सेवा सिंह उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App