ढालपुर में गूंजेगी देव ध्वनि

By: Oct 11th, 2019 12:20 am

कुल्लू-गुरुवार को कुल्लू के सरवरी होटल परिसर में 13 अक्तूबर को आयोजित होने वाले देव ध्वनि आयोजन के चलते अभ्यास किया गया, जहां अभ्यास वर्ग में 15 सौ बजंतरियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। यहां अभ्यास किया गया कि किस तरह से पहले धुन बजाई जाएगी और कौन से धुन व स्वर के साथ संपन्न की जाएगी। इस दौरान जिला कारदार संघ के अध्यक्ष जय चंद ठाकुर व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। विश्व शांति के लिए वेदध्वनि व देव ध्वनि के आयोजन की तैयारी इन दिनों जोरों शोरों से चल रही है। कारदार संघ की मानें तो एक साथ पहली बार दशहरे के दौरान दो बजार बंजतरी ढोल, नागड़े, नरसिंगे, शहनाई बजाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी उपस्थित रहेंगे। वहीं, उनके साथ इस दौरान अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहेंगे। कारदार संघ की और से जोरों से तैयारी आयोजन को सफल बनाने के लिए चल रही है। यही नहीं, वर्लड रिकार्ड बनाने को लेकर भी तैयारी चल रही है। अगर दो हजार से अधिक वाघ यंत्र  यहां बजते हैं और या अधिक होते हैं तो अवश्य ही प्राइड ऑफ कुल्लू नाटी के बाद कुल्लू के देव ध्वनि भी गिनिज रिकार्ड में दर्ज होगी। बरहाल, 13 अक्तूबर को आयोजिन होने वाले इस आयोजन की तैयारी जारी है। वहीं, आयोजन को लेकर देवसदन में शुक्रवार को पुजारी, कारदार संघ की बैठक रखी गई है। जहां पर तैयारियों को लेकर आगे की रणनीति तैयार

की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App