ताइक्वांडो में जवाली ने झटका पहला स्थान

By: Oct 18th, 2019 12:20 am

जवाली – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला में आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक्स मीट, ताइक्वांडो,  हुपक्वांडो व चैस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन 14 से 16 अक्तूबर को किया गया। इस प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जवाली के छात्र-छात्राओं ने हुपक्वांडो, ताइक्वांडो तथा चैस में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में पांच ट्रॉफियों पर जवाली स्कूल के विद्यार्थियों ने कब्जा किया। लड़कों की ताइक्वांडो में जवाली ने प्रथम स्थान, लड़कियों की ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान। हुपक्वांडो में लड़कियां प्रथम स्थान और लड़के द्वितीय स्थान पर रहे तथा चैस प्रतियोगिता में लड़कों ने द्वितीय स्थान हासिल किया इस प्रतियोगिता में जवाली स्कूल ने 17 गोल्डए 11 सिल्वर तथा तीन ब्रांज मेडल हासिल करके स्कूल का नाम रोशन किया। राहुल चौधरी ने 2 गोल्डए अदितीय ठाकुर ने गोल्ड, शिवेंद्र ने गोल्ड, पुलकित ने गोल्ड, युवराज ने गोल्ड, आर्यन भंडारी ने गोल्ड, समीक्षा ने गोल्ड तथा सिल्वर, दामिनी ने दो गोल्ड,  रितिका ने दो गोल्ड, मानवी ने गोल्ड तथा सिल्वर, सिमरन ने गोल्ड, सुनिधि ने गोल्ड तथा सिल्वर, अक्षिता ने गोल्ड, पुनीत ने सिल्वर, नीरज ने दो सिल्वर, पीयूष ने सिल्वर, अभिषेक ने ब्रांज, रणदीप ने ब्रांज, सूरज ने सिल्वर, हर्षित ने सिल्वर, मनीष ने सिल्वर, अंकुश ने ब्रांज, पूजा ने सिल्वर,  मानवी ने सिल्वर,  कंचन ने गोल्ड,  प्रियंका ने सिल्वर, अंजना ने सिल्वर मेडल प्राप्त करके जवाली क्षेत्र को रोशन कर दिया। स्कूल पहुंचने पर खिलाडि़यों का प्रिंसीपल सुरेश कुमार शर्मा सहित स्टाफ द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस शानदार उपलब्धि पर स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार शर्मा ने स्कूल की शान रहे बच्चों को अपनी तरफ  से 1100 रुपए की धन राशि तथा खाद्य सामग्री में दो किलो बादाम प्रदान किए तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेश शर्मा ने इस शानदार सफलता के लिए स्कूल के डीपीई अजय कुमार व पीईटी सुशील कुमार को विशेष तौर पर बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App