त्योहारी सीजन में हमीरपुर जैम पैक

By: Oct 22nd, 2019 12:20 am

दुकानों में जमकर खरीददारी कर रहे लोग; पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था, सिविल ड्रेस में गश्त कर रहे जवान

हमीरपुर –फेस्टिवल सीजन के चलते हमीरपुर शहर पूरी तरह जैम पैक हो गया है। आलम यह है कि शाम के समय शहर में तिल धरने तक की जगह नहीं होती। दोपहर के बाद लोग की आवाजाही अधिक दर्ज की जा रही है। त्योहारी सीजन के चलते गांधी चौक से लेकर सब्जी मंडी तक रोजाना हजारों की भीड़ एक साथ टूट पड़ती है। आलम यह है कि इस मार्ग से दोपहिया वाहन ले जाने में भी काफी समय लग जाता है। लगभग 200 मीटर का सफर तय करने में दोपहिया को भी 15 मिनट का समय लग रहा है। हालांकि जिला प्रशासन ने 26 व 27 अक्तूबर को माल रोड पर यातायात पूरी तरह बंद करने के निर्देश जारी किए हैं। दो दिनों तक गांधी चौक से सब्जी मंडी तक कोई वाहन नहीं जाएगा। मॉल रोड सिर्फ लोगों के लिए खुला रहेगा। लोगों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। हालांकि लोगों की उमड़ रही भीड़ को देखकर लगता है कि आगामी दो दिनों में शहर से वाहन ले जा पाना संभव नहीं होगा। सोमवार दोपहर बाद लोगों की भीड़ उमड़ी रही। जाहिर है कि त्योहारी सीजन चल रहा है।  हाल ही में करवाचौथ पर्व संपन्न हुआ है। अब धनतेरस, दीपावली व भैयादूज के त्योहार आने वाले हैं। त्योहारी सीजन के चलते दुकानदारों ने कई तरह के ऑफर दे रखे हैं। टेलीकॉम कंपनियों से लेकर कपड़ा व्यापारियों तक ने ग्राहकों को स्पेशल डिस्काउंट दिया है। हमीरपुर की कपड़ा मार्केट में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। सस्ते से लेकर महंगा हर प्रकार का कपड़ा यहां मौजूद है। वहीं त्योहारी सीजन के चलते पुलिस महकमे ने चौकसी बढ़ा दी है। सिविल ड्रेस में भी पुलिस के जवान मार्केट में घूमते रहेंगे। इसके साथ ही होमागार्ड जवानों की ड्यूटी भी एक घंटा बढ़ा दी गई है। शाम पांच से सात बजे तक महिलाओं की सुरक्षा के लिए लेडी पुलिस गश्त करेगी। महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। चाहे जो भी हो लेकिन इन बार को फेस्टिवल सीजन अब तक मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों को जरूर राहत देगा। सोमवार को भी गांधी चौक से लेकर सब्जी मंडी तक का बाजार पूरी रह लोगों से भरा रहा। सामान की खरीददारी को भी लोग इस बार काफी तवज्जो दे रहे हैं। धनतेरस पर शुभ अवसर पर हमीरपुर में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद जताई जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App