दशहरे से दिवाली तक जैकेट-शाल पर भारी छूट

By: Oct 13th, 2019 12:20 am

भुंतर-देश-दुनिया में कुल्लू की शॉल और टोपी को नई पहचान दिलाने में सर्वाधिक योगदान देने वाली भुट्टिको ने त्यौहारों को देखते हुए अपने उत्पादों के दाम कम कर दिए हैं। अंतरराष्ट्रीय दशहरा से लेकर दिवाली तक शॉल और टोपी के शौकीनों को सोसायटी के ब्रांड उत्पाद कम कीमतों पर मिलेंगे। यह सुविधा भुट्टिको के सभी आउटलेट में प्रदान की जाएगी। लिहाजा, ऑफर मिलते ही उपभोक्ता शॉल-टोपी सहित अन्य उत्पादों को खरीदने के लिए उमड़ने लगे हैं। कुल्लूू में आयोजित हो रहे दशहरा उत्सव में भी सोसायटी ने अपने सभी उत्पादों को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया है। सोसायटी के नुमाइंदों के अनुसार यहां पर दिवाली तक उत्पाद बिक्री के लिए रहंेगे और उपभोक्ता यहां पर भी खरीददारी कर रहे हैं। दशहरा में प्रदर्शनी मैदान में लगे स्टॉल में उपभोक्ताओं को विभिन्न डिजाइनों की शॉल-टोपी के अलावा मफलर, लेडी स्टॉल, जुराबें, दस्ताने, कुल्लवी जैकेट, स्वेटर, बच्चों के सैट, ऊनी टोपियां सहित अन्य उत्पाद बिक्री के लिए रखे गए हैं। सोसायटी के अनुसार दशहरा में हर साल उत्पादों को उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध करवाया जाता है और इस दौरान उत्पादों में विशेष रियायतें भी प्रदान की जाती है। भुट्टिको के चेयरमैन सत्य प्रकाश ठाकुर व महाप्रबंधक रमेश ठाकुर के अनुसार दशहरा के दौरान सभी उत्पादों पर दाम में दस फीसदी की छूट प्रदान की गई है और अन्य आउटलेट में भी दिवाली तक इसी प्रकार का डिस्काउंट प्रदान किया जाएगा। जानकारी के अनुसार स्टॉल में स्थानीय उपभोक्ताओं के अलावा विदेशों के सैलानी भी पहुंच रहे हैं और अपनी मनपसंद के उत्पादों की खरीददारी कर रहे हैं। दशहरा के बाद ही प्रदेश में सर्दी और ज्यादा हो जाती है और बर्फबारी का दौर भी आरंभ होता है। ऐसे में दशहरा उत्सव के माध्यम से लाखों लोग गर्म कपड़ों की खरीददारी करते हैं। जानकारों के अनुसार भुट्टिको सहित अन्य सोसायटियों में तैयार होने वाले ब्रांड उत्पाद हाई-प्रोफाइल सैलानियों द्वारा सर्दियों के लिए सबसे ज्यादा खरीदे जाते हैं। कुल्लू के शॉल और टोपी को उक्त सोसायटी ने पहचान दिलाने में भूमिका निभाई है और विदेशी मेहमान उत्सव के दौरान इन उत्पादों को बड़ी मात्रा में खरीदते हैं। बहरहाल, उपभोक्ताओं को भुट्टिकों ने दशहरा व दिवाली का तोहफा देते हुए उत्पादों की कीमतों में बड़ी कटौती की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App