दाड़वा यूथ क्लब बना कबड्डी चैंपियन

By: Oct 29th, 2019 12:20 am

पंचायत में दो दिवसीय मेले का समापन, खेलकूद प्रतियोगिताओं का चला दौर

बीबीएन –उपतहसील कृष्णगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत दाड़वा में प्रसिद्ध दो दिवसीय दीवाली मेले का समापन जरा जलाने और कष्ट खेल के साथ हुआ। छोटी दीवाली से शुरू हुए इस मेले के समापन  अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में दून के भाजपा मंडलाध्यक्ष बलवीर सिंह ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। मुख्यातिथि के दाड़वा पहुंचने पर ग्राम पंचायत प्रधान सहित मेला कमेटी के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही उनके साथ आए विशिष्ट अतिथियों को भी सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि ने कबड्डी और वालीबाल के मैदान में आए हुए खिलाडि़यों का उत्साहवर्द्धन भी किया। साथ ही कुश्ती के अखाड़े में पहुंचकर विधिवत रूप से पूजा करके दंगल का शुभारंभ करने के पश्चात पहलवानों द्वारा अखाड़े में कुश्ती के प्रदर्शन का आनंद लिया। दाड़वा पंचायत के पूर्व प्रधान पूर्ण चंद गुप्ता ने मुख्यातिथि सहित अन्य अतिथियों व स्थानीय जनता का स्वागत करते हुए बलबीर सिंह ठाकुर को दूसरी बार दून के मंडलाध्यक्ष बनने पर बधाई दी। इस दौरान उन्होंने दीवाली मेले के आयोजन की विस्तृत जानकारी भी दी। मुख्यातिथि द्वारा मेले में मटका फोड़ और फूल उड़ाना प्रतियोगिता के विजेता विजय को स्मृति चिन्ह और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बलबीर सिंह ठाकुर ने अपने संबोधन में दीपावली के अवसर पर इस मेले के आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। साथ ही अपनी ओर से मेला कमेटी को 5100 रुपए की राशि भी प्रदान की। उन्होंने मंच से दून तथा प्रदेश की समस्त जनता को दीवाली की शुभकामनाएं भी दी। मेले के दूसरे दिन आयोजित की गई सीनियर कबड्डी और वालीबाल खेल प्रतियोगिता में आई हुई टीमों में कड़ा संघर्ष हुआ और बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए कबड्डी में दाड़वा यूथ क्लब ने बद्दी की टीम को हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। वालीबाल में कालका बी टीम ने योगी सिक्स की टीम को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। इसके अतिरक्ति दंगल में चंडीगढ़ के अमित ने रोहतक के मोनू को हराकर दंगल जीता। इस अवसर पर बलबीर सिंह ठाकुर के साथ ग्राम पंचायत दाड़वा की प्रधान ममता गुप्ता, उपप्रधान रमेश ठाकुर, पूर्व प्रधान पूर्ण चंद गुप्ता, मेला कमेटी के प्रधान भारत भूषण, श्याम लाल, अमित ठाकुर, मोहन लाल, मदन तोमर, जय सिंह, पुष्पेंद्र ठाकुर, जितंेद्र कुमार सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App