दिवाली से पहले आग का तांडव

By: Oct 3rd, 2019 12:01 am

टाहलीवाल – दिवाली नजदीक आते ही आग की घटनाओं का सिलसिला शुरू हो गया है। बुधवार को टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र के तहत पटाखा उद्योग में आग लग गई। आग की लपटें बुझाने के लिए उद्योग के कामगार दौड़े, तो एक कामगार घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए उद्योग प्रबंधन ने अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। आग की सूचना दमकल केंद्र टाहलीवाल को दी गई। फायर टीम ने मौके पर पहुंचकर समय रहते आग बुझा दी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक टाहलीवाल के पटाखा उद्योग में बुधवार दोपहर बाद रखे केमिकल के छोटे कैनों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने प्रचंड रूप धारण कर लिया। आग की लपटें देखते ही उद्योग में हड़कंप मच गया। इस दौरान कामगार भी आग बुझाने के लिए दौड़े, लेकिन आग काबू करने के प्रयास में एक कामगार घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आग की सूचना उद्योग प्रबंधन द्वारा अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना मिलने पर फायर पोस्ट टाहलीवाल के प्रभारी जयपाल सिंह, फायरमैन सतीश कुमार, विजय कुमार, प्यारा सिंह व रणजीत सिंह पर आधारित टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, जिससे उद्योग में बड़ा हादसा होने से टल गया। फायर पोस्ट टाहलीवाल के प्रभारी जयपाल ने बताया कि आग से उद्योग का करीब दस हजार रुपए का नुकसान हुआ है। आग पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गई। अग्निशमन दलबल ने करीब 30 लाख रुपए की संपत्ति सुरक्षित बचाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App