दुकानों में बेचे पटाखे तो जुर्माना

By: Oct 20th, 2019 12:20 am

भोरंज में निर्धारित जगह पर ही बेच सकेंगे दुकानदार पटाखे, एसडीएम ने दी जानकारी

भोरंज – उपमंडल भोरंज में एसडीएम भोरंज अमित कुमार शर्मा  उपमंडलाधिकारी भोरंज जिला हमीरपुर की अध्यक्षता में दीपावली के शुभ अवसर पर पटाखे बेचने हेतू स्थान निधारित करने हेतू संपन्न हुई। बैठक में पटाखे बेचने हेतु बस्सी, भोरंज, लदरौर, भरेड़ी, तरक्वाड़ी व जाहू में स्थान निर्धारित करने बारे विचार-विमर्श किया गया। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि बाजारों में कहीं भी दुकानों में पटाखे नहीं बेचे जाएंगें और जो भी दुकानदार खुलें में पटाखे बेचेगा उससे जुर्मान वसूला जाएगा। पटाखे बेचने हेतु खुला स्थान निर्धारित किया जाएगा जो कि सड़क से छह मीटर की दूरी पर होना चाहिए। सभी दुकानदार खुले एक ही स्थान पर पटाखे की दुकान लगाकर पटाखे बेेचेगें, ताकि सड़क जाम न हो और न ही कोई अप्रिय घटना घटने की संभावना हो।  इस मौके पर थाना प्रभारी भोरंज को निर्देश दिए गए कि उपरोक्त स्थानों तथा दुकानों का भी निरीक्षण किया जाए। यदि दुकानों में दीपावली के दो दिन पहले तक पटाखे आदि पाए जाए, तो उन्हें अपने कब्जे में ले लिया जाए। किसी भी दुकान में पटाखे की बिक्री नहीं की जाएगी। केवल चयनित स्थानों पर ही पटाखे बेचने हेतु दुकानदार अपने स्टाल लगा सकते है। वहीं पर अपनी पटाखो की दुकानें लगाएं दुकानों में पटाखे न बेचें। यदि कोई ऐसा करता हुआ पाया जाता है, तो पुलिस द्वारा उनके पटाखे आदि सामान अपने कब्जे में ले लिया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न व्यापार मंडल से  सुभाष ठाकुर प्रधान व्यापार मंडल भोरंज, एएसआई अश्वनी कुमार पुलिस थाना भोरंज, सोन वीर जाहू, रवि वन्याल प्रधान व्यापार मंडल तरक्वाड़ी, अजीत सिंह जाहू कर्म चंद सहगल भरेड़ी, अरुण कुमार अरोड़ा भरेड़ी, जगदीश कश्यप लदरौर, अक्षय शर्मा लदौर, मदन शर्मा लदरौर इत्यादि उपस्थित रहे और सभी ने सर्वसहमति से पटाखों की बिक्री के लिए खुली जगह पर बेचने का समर्थन किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App