देव समागम में पत्नी

By: Oct 13th, 2019 12:20 am

पुत्र संग पहुंचे महादेव

कुल्लू-अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव जहां विश्वभर के भाइचारे को बढ़ावा देता है। वहीं,  विश्व के इस अनूठे  देव समागम में देश-दुनिया के लोग परिवार संग देखने को पहुंचे हुए हैं, लेकिन यहां अनोखा और अद्भुत देव रिश्ता भी देखना को मिल रहा है। देवता परिवार संग दशहरा उत्सव की रौनक बढ़ाने पहुंचे हैं, जी हां हम बात कर रहे हैं सृष्टि के रचियता शिव की। बिजली महादेव अपने परिवार संग दशहरा उत्सव में शिरकत करते हैं।  ऐतिहासिक मैदान के एक छोर में एक साथ ही विराजमान होते हैं, जिसमें खराहल घाटी के आराध्य देव बिजली महादेव, उनकी धर्मपत्नी मानी जाने वाली  चौंग की माता पार्वती, पुत्र माने जाने वाले ऊझी घाटी के घुड़दौड़ के गणेश और उनका भाई कार्तिक स्वामी ढालपुर मैदान में एक साथ विराजमान हैं। कारकून कहते हैं कि भगवान शिवजी का पूरा परिवार हर साल एक ही स्थान पर रहता है और पूजा का विधि-विधान भी इनके पास एक ही तरह का है।  यही नहीं, जिला कुल्लू के आउटर सिराज के टकरासी स्थित टकरासी नारायण का खुड़ीजल देवता के साथ मामा-भानजे का रिश्ता है और इस रिश्ते को दोनों देवता सदियों से निभा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App