दो वर्षों में जोड़े जाएंगे 30 नए पाठ्यक्रम

By: Oct 17th, 2019 12:28 am

शूलिनी यूनिवर्सिटी ने स्थापना दिवस पर कई विश्वविद्यालयों के साथ 10 समझौता ज्ञापनों पर किए हस्ताक्षर

सोलन   -शूलिनी यूनिवर्सिटी के स्थापना दिवस पर कई विश्वविद्यालयों के साथ 10 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। इन यूनिवर्सिटीज में कैनकिरीकराटेकिन यूनिवर्सिटी,  तुर्कीय ताइवान इकोनॉमिक एंड कल्चरल सेंटर, ईस्टर्न इंस्टीच्यूट टेक्नोलॉजी, न्यूजीलैड करदान यूनिवर्सिटी ऑफ अफगानिस्तान,  फैडरल इंस्टीच्यूट  ऑफ इंडस्ट्रियल रिसर्च, नाइजीरियाय जेंडर लसोइदिरमन यूनिवर्सिटी,  इंंडोनेशियाय टेक्सास कालेज ऑफ मैनेजमेंट, नेपाल, और द्रव्य शाहमल्टीपल कैंपस नेपाल शामिल हैं। अब तक 250 से अधिक एमओयू पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं। यूनिवर्सिटी के लगभग 250 छात्रों ने एक्सचेंज प्रोग्राम में हिस्सा लिया है और विदेशों से भी करीब 30 स्टूडेंट्स उन्हीं स्टडी एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत शूलिनी यूनिवर्सिटी में आए हैं। वाइस चांसलर प्रो पीके खोसला ने कहा कि वे अगले पांच वर्षों में इस यूनिवर्सिटी कैंपस को 100 प्रतिशत आवासीय परिसर बनाने का लक्ष्य लेकरचल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगले दो वर्षों में 30 नए पाठ्यक्रम जोड़े जाएंगे। उन्होंने कहा कि एक कैंसर रिसर्च इंस्टीच्यूट भी खोला जाएगा। फाउंडेशन फॉर लाइफ  साइंसेज एंड बिजनेस मैनेजमेंट की अध्यक्ष सरोज खोसला मुख्यातिथि थीं, जबकि हिमाचल हाई ह्यह्यह्यह्यह्यकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस एसएस ठाकुर ने समारोह की अध्यक्षता की। पंकज खुल्लर पूर्व सीसीएफ ने एक महत्त्वपूर्ण संबोधन दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App