दौलतपुर चौक…बाजार पैक, जमकर की खरीददारी

By: Oct 30th, 2019 12:25 am

दौलतपुर चौक –क्षेत्र में मंगलवार को भाई-बहन के प्रेम और समर्पण का प्रतीक भैयादूज का त्योहार बड़ी धूमधाम, श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। नपं दौलतपुर चौक एवं इसके आसपास के क्षेत्र में भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक भैयादूज का के त्योहार पर सुबह से ही बाजार में चहल पहल रही और हलवाई एवं मनियारी की दुकानों पर खूब भीड़ रही। गौर रहे भैयादूज का पर्व दिवाली के बाद मनाया जाता है। भैयादूज पर्व का उद्देश्य भाई व बहन के पावन संबंध व प्रेमभाव की स्थापना करना है। भैयादूज के पर्व पर जहां बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर लंबी आयु की कामना की। वहीं भाइयों ने बहनों की रक्षा का वचन दिया। भैयादूज के दिन बहनें-भाइयों को तिलक लगाकर उनकी स्वस्थ तथा दीर्घायु होने की मंगल कामना करती हैं। भैयादूज पर्व की प्रचलित प्रसंगों एवं कथाओं के अनुसार जो भी भाई-बहन का अतिथि सत्कार स्वीकार करते हैं, उन भाई को यमराज से कोई भय नहीं रहता है। भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक ये पावन पर्व भैयादूज बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। भैयादूज पर बहनें अपने भाईयों की स्वस्थ तथा दीर्घायु होने की मंगल कामना करती हैं। वहीं, इस दिन जहां प्रदेश सरकार ने हिमाचल परिवहन निगम की बसों में बहनों के लिए फ्री यात्रा का तोहफा दिया और बहनों ने इसका लुत्फ भी उठाया, परंतु एचआरटीसी बसों के कम रूट के चलते लोगों को निजी बसों में सफर करना पड़ा। बसों में भीड़ रहने की वजह से निजी बस आपरेटर ने खूब चांदी कूटी। उधर, नपं दौलतपुर चौक के पूर्व चेयरमैन कैप्टन श्रीराम, अशोक ठाकुर, रमेश जसवाल, विनय शर्मा इत्यादि ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि भैयादूज एवं रक्षाबंधन के पावन पर्वो पर एचआरटीसी की तरह निजी बसों में भी महिलाओं को निःशुल्क यात्रा को सुविधा प्रदान की जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App