दौलतपुर चौक में जनमंच तीन को

By: Oct 31st, 2019 12:20 am

ऊना – ऊना जिला के गगरेट विधानसभा क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक में तीन नवंबर को जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा करेंगे। उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा कि जनमंच में दस ग्राम पंचायतों जोह, सलोह बैरी, गनु मंडवारा, बबेहड़, चलेट, मावा कोहलां, अंबोया, घनारी, दियोली तथा संघनई के निवासियों की जन समस्याओं का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनमंच से पहले विभिन्न विभाग प्री-जनमंच गतिविधियों के दौरान कैंप लगाकर सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी इन पंचायतों के लोगों तक पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का निपटारा प्री-जनमंच गतिविधियों में करने का प्रयास किया जा रहा है और जिन समस्याओं का निपटारा नहीं हो पाएगा, उन्हें रविवार के दिन जनमंच कार्यक्रम में ले जाया जाएगा। उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि जनमंच के दिन भी चयनित दस पंचायतों के लोग तीन नवंबर को सुबह पंजीकरण कराने के बाद अपनी समस्याएं मुख्यतिथि के सामने रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि जनमंच के लिए कलस्टर में चुनी गई दस पंचायतों के निवासियों को पंजीकरण में प्राथमिकता दी जाएगी और जनमंच में उनकी समस्याएं सबसे पहले सुनी जाएंगी। उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि प्री-जनमंच गतिविधियों के दौरान गृहिणी सुविधा, किसान क्रेडिट कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सहारा योजना, जन-धन, बेटी है अनमोल, जैसी सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है और पात्र लोगों को योजनाओं के साथ जोड़ने के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनमंच हिमाचल प्रदेश सरकार का प्रमुख कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं का जल्द व बेहतर समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्री-जनमंच गतिविधियों में अधिक से अधिक योगदान दें और मौके पर ही लोगों की समस्याओं का निपटारा करने का प्रयास करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App