धनतेरस पर मंडी के बाजार पैक

By: Oct 26th, 2019 12:30 am

लोगों ने की जमकर खरीददारी; ज्वेलर्स, कम्यूनिकेशन, बरतन, कपड़ा व्यापारियों की चांदी

मंडी –मंडी शहर में फेस्टिवल सीजन के दौरान धनतेरस पर करोड़ों का कारोबार हुआ है। शुक्रवार को सुबह ही बाजारों में खरीददारों की भीड़ बढ़ना शुरू हुई और देर शाम तक खरीददारी का दौर चलता रहा। शहर के नामी ज्वेलर्ज की दुकानों में भी काफी भीड़ रही और लोगों ने गहनों की खरीददारी की। गहनों की  खरीददारी के लिए लोग लंबी दुकानों में लंबी कतार में लगे रहे। ज्वेलर्ज, बरतन, कम्यूनिकेशन (मोबाइल, एलईडी, डिश) व्यापारियों की दुकानों में भारी भीड़ रही। जबकि ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी धनतेरस के दौरान खूब धूम रही। लोग ने सुबह से ही ऑटोमोबाइल सेक्टर में पहुंचकर अपनी पसंदीदा गाड़ी को खरीदने में जुट गए। जिसके चलते ऑटो सैक्टर में भी काफी रस रहा। इसके अलावा बर्तन की दुकानों में भी धनतेसर के मौके पर लोगों ने काफी खरीददारी की। वहीं दीवाली पर्व पर मंडी शहर के अलावा इंदिरा मार्केट की छत पर दुकानें सज चुकी है। धनतेरस पर बरतन और आभूषणों की जमकर खरीददारी हुई, साथ ही नए एंड्रायड फोन, एलईडी, डिश व दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइट्मस खरीदने के लिए भी लोगों की भीड़ उमड़ी रही।

मंडी शहर में बढ़ी ट्रैफिक की समस्या

फेस्टीवल सीजन को लेकर मंडी शहर में ट्रैफिक की समस्या बढ़ गई है। शहर की सभी सड़कों पर शुक्रवार को काफी जाम लगा रहा। जबकि दिवाली पर्व को अभी एक दिन शेष है। लेकिन बाजार में त्यौहार से पहले ही जाम लगना शुरु हो गया है। मंडी शहर के चौहाटा बाजार से लेकर विक्टोरिया ब्रिज तक वाहनों की लंबी कतारे लगतर रही। इससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App