धर्मशाला में चौधरी-पाधा बने बाधा

By: Oct 4th, 2019 12:01 am

उपचुनाव में कांग्रेस-भाजपा के बागी बिगाड़ सकते हैं समीकरण

धर्मशाला     – धर्मशाला उपचुनाव में भाजपा व कांग्रेस के बागी मैदान में डटे हुए हैं। ऐसे में दोनों दलों की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रहीं। भाजपा से बगावत कर मैदान में उतरे राकेश चौधरी को मनाने के लिए कई नेताओं ने जोर लगाया, लेकिन जनता व समुदाय के साथ खड़े होने के बाद वह मैदान में डट गए। उधर, निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें कैमरा चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिया है, जबकि कांग्रेस के पूर्व विधायक मूल राज पाधा के बेटे पुनीश पाधा ने भी नाम वापस नहीं लिया है। ऐसे में कांग्रेस की मुश्किलें भी कम होती नजर नहीं आ रहीं। उन्हें बल्ला चुनाव चिन्ह दिया गया है। अब धर्मशाला उपचुनाव काफी रोचक बन गया है, क्योंकि भाजपा व कांग्रेस बागियों को मनाने में असफल हुए हैं। भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशी एक ही समुदाय के हैं, जिसके चलते गद्दी समुदाय के मतों का विभाजन हो सकता है। अब चुनाव प्रचार के धार पकड़ने के बाद दिन व दिन हालात बदलेंगे। धर्मशाला निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी डा. हरीश गज्जु ने बताया कि धर्मशाला उपचुनाव में कुल सात प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी प्रत्याशियों को गुरुवार को चुनाव चिन्ह आबटित कर दिए हैं।

इन्हें, यह मिला निशान

विशाल नैहरिया       कमल

विजय इंद्र कर्ण        हाथ

निशा कटोच           बैटरी टार्च

पुनीश पाधा                        बल्ला

डा.मनोहर लाल धीमान  टेलिफोन

राकेश चौधरी          कैमरा

सुभाष चंद शुक्ला     लैटर बाक्स

दोनों दलों को नोटिस

सरकारी संपत्तियों पर पोस्टर झंडे लगाने पर भाजपा व कांग्रेस को नोटिस जारी किए गए हैं। सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने अपनी प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए कहा है कि चुनाव आचार संहिता लागू है। ऐसे में उसी के अनुरूप कार्रवाई होनी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App