धर्मशाला, राजगढ़ में काउंटिंग

By: Oct 20th, 2019 12:01 am

मतगणना के लिए मुख्य निर्वाचन कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित

शिमला – धर्मशाला और पच्छाद में 21 अक्तूबर को मतदान के बाद 24 अक्तूबर को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी। पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ तथा धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धर्मशाला के प्रयास भवन में होगी। राज्य निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक धर्मशाला तथा पच्छाद विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनावों के दृष्टिगत मुख्य निर्वाचन कार्यालय शिमला में 19 से 22 अक्तूबर तक नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। उपमुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार को नियंत्रण कक्ष का प्रभारी नियुक्त किया गया है तथा उनके साथ 11 कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं, जो उपनिर्वाचन से संबंधित किसी अप्रत्याशित घटना अथवा आवश्यक सूचना मुख्य निर्वाचन अधिकारी अथवा अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध करवाएंगे। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 2622362, 2621551, 2623407, 2624624 और 2622721 हैं तथा चुनाव मीडिया केंद्र का दूरभाष नंबर 2625252 है।

आचार संहिता में 11 लाख की नकदी जब्त, 17 शिकायतें

राज्य निर्वाचन विभाग के मुताबिक आदर्श आचार संहिता के दौरान 11 लाख से अधिक की नकदी जब्त की गई। पुलिस, आबकारी तथा आयकर विभाग के उड़नदस्तों द्वारा पच्छाद तथा धर्मशाला विधानसभा क्षेत्रों के अतिरिक्त सिरमौर तथा कांगड़ा जिलों की सीमाओं पर की गई नाकाबंदी के दौरान अब तक एक लाख 21 हजार 20 रुपए की नकदी, 11 लाख 56 हजार 159 मूल्य की 4180 लीटर शराब के अतिरिक्त चार लाख 95 हजार 325 रुपए की हेरोइन, चरस, नशे के कैप्सूल, चूरा-पोस्त, गांजा, स्मैक तथा चिट्टा आदि जब्त किया जा चुका है। आचार संहिता उल्लंघन के मामलों की अब तक कुल 17 शिकायतें आईं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App