नए रूप में दिखेगी देवदर्शन योजना

By: Oct 8th, 2019 12:01 am

कमी ढूंढेगी सरकार, भाषा विभाग ने सौंपा संशोधन का प्रस्ताव

शिमला  – हिमाचल में नए रूप में जल्द ही देवदर्शन योजना शुरू की जाने वाली है। देवदर्शन योजना में अब प्रदेश सरकार बड़ा फेरबदल करने जा रही है। इस पर आला अफसरों की बातचीत हो गई है, जिसे जरूरी संशोधन के लिए प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भाषा विभाग द्वारा पिछले माह सौंप दिया गया था। इस पर नए रूप के साथ इसे दोबारा से जारी किया जाने वाला है। सूचना है कि अब जल्द ही इस प्रस्ताव पर प्रदेश सरकार संशोधन करके विभाग को वापस भेजने वाली है, जिसमें उम्र और पैकेज राशि के कम होने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल अभी विश्लेषण यह किया जा रहा है कि आखिर यह योजना क्यों सिरे नहीं चढ़ पाई है। इस पर विभिन्न बिंदुआें पर गौर किया जा रहा है। योजना के सक्रिय होने में आखिर क्या कमी रही है, इससे ढूंढा जा रहा है। गौर करें, तो भाषा संस्कृति विभाग की इस योजना को और भी बड़ा झटका लगा है, क्योंकि विभाग द्वारा पिछले वर्ष लांच की गई इस योजना के लिए 15 मार्च, 2019 तक आवेदन की डेट बढ़ाने के बाद भी किसी ने भी इस योजना का लाभ उठाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है। अब तो किसी के भी आवेदन नहीं आए हैं। पिछले वर्ष यह योजना लांच की गई थी। उम्मीद यह जताई जा रही थी कि कम से कम शिमला से तो इस योजना के लिए आवेदन आ पाएंगे, लेकिन ऐसा कतई नहीं हो पाया और एक भी बुजुर्ग शिमला से इस यात्रा के लिए नहीं आ पाया। देखा जाए, तो पैकेज राशि 9450 रुपए निर्धारित की गई है, जिसमें 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा के लिए 50 प्रतिशत की छूट 4725 रुपए देने होंगे। 80 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को निःशुल्क यात्रा करवाई जाएगी तथा उनके साथ एक पारिवारिक संबंधी अथवा पंजीकृत परिचर को भी 50 प्रतिशत की छूट अनुमत रखी गई है। इस पैकेज में संशोधन किया जा रहा है। फिलहाल आवदेनकर्ता की वार्षिक आय एक लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए, जिसका प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाना आवश्यक होगा, जिस पर अब बदलाव किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App