नघेता में सांस्कृतिक प्रतियोगिता शुरू

By: Oct 20th, 2019 12:20 am

पांवटा साहिब – छात्र-छात्राओं की अंडर-19 दो दिवसीय जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को गिरिपार क्षेत्र के नघेता स्कूल मंे शुरू हो गया है। शनिवार को छात्र वर्ग की सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसका उदघाटन बतौर मुख्यातिथि इंटरनेशनल सिलेंडर के निदेशक नरेंद्र पाल सिंह सहोता ने किया। उनके साथ गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर दि स्कॉलर्स होम स्कूल के निदेशक नरेंद्र पाल सिंह नारंग और रोटरी क्लब के प्रेजिडेंट अनिल सैणी मौजूद रहे। कार्यक्रम में पहुंचने पर आयोजन समिति ने मुख्यातिथि सहित विशिष्ट अतिथियों का शानदार स्वागत किया। स्कूल की छात्राओं ने वंदे मातरम और सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों ने द्वीप प्रज्वलित किया। तत्त्पश्चात स्कूल के प्रधानाचार्य दलीप सिंह नेगी ने मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों को शॉल, टोपी और स्मृति चिंह भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि नरेंद्र पाल सिंह सहोता ने कहा कि बच्चे आज का भविष्य हैं। इसलिए उन्हें नशे जैसी भयानक बीमारी से दूर रहना है। साथ ही उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि मोबाइल जैसी इलेक्ट्रॉनिक चीजें 11 वर्ष से कम आयु के बच्चों को न दें। उन्होंने इस दौरान मंच पर टाईल्स लगाने की घोषणा की तथा स्कूल के गरीब छात्रों को जूते व स्वेटर देने का भी आश्वासन दिया। स्कूल के प्रधानाचार्य दलीप सिंह नेगी ने बताया कि इस जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न स्कूलों से छात्र व छात्राओं की अंडर-19 वर्ग की टीमें पहुंची है। इसमें भाषण प्रतियोगिता, एकल गान, समूह गान और लोक नृत्य आदि प्रतिस्पर्धाएं आयोजित होगी। इस मौके पर नघेता पंचायत प्रधान सुरेश शर्मा, नरेंद्र चौहान, डीपीई मनीष टंडन, एसएमसी प्रधान प्रदीप शर्मा, पूर्व प्रधान सुमेर चंद, रतन चौहान, राजेश ठाकुर और अनिल शर्मा आदि भी  मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App