नमो ऐप पर होगी लिटफेस्ट की शिकायत

By: Oct 15th, 2019 12:01 am

कसौली में कार्यक्रम के दौरान विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर केंद्र को भेजी जाएगी रिपोर्ट

सोलन – कसौली लिटफेस्ट में कुछ साहित्यकारों की कथित टिप्पणियों को लेकर उपजे विवाद के मामले की रिपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘नमो ऐप’ पर भी भेजी जा रही है। भाजपा के शीर्ष नेता इस मामले को संवेदनशील व गंभीर मानते हुए इस पर ढील बरतने को कतई तैयार नहीं है। उधर, प्रदेश गुप्तचर विभाग व इंटेलिजेंस ब्यूरो(आईबी) द्वारा भी लिटफेस्ट के तीन दिनों की विस्तृत रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजे जाने की सूचना है। जम्मू-कश्मीर राज्य में धारा 370 समाप्त करने, मॉब लिंचिंग, पाकिस्तान के कलाकारों व साहित्यकारों के इस लिटफेस्ट में न बुलाने जैसे चिंतनीय मुद्दों पर हुई विवादास्पद टिप्पणियों के कारण प्रदेश व केंद्र की खुफिया एजेंसियां जहां सक्रिय रहीं, वहीं भाजपा व हिंदू संगठनों ने यहां पर आए कई साहित्यकारों पर गंभीर आरोप लगाकर अगले वर्ष ऐसे आयोजनों पर बैन लगाने की धमकी भी दे डाली। सोमवार को नए घटनाक्रम में लिटफेस्ट के पूरे घटनाक्रम व केंद्र सरकार के लिए गए निर्णय के खिलाफ यहां हुआ चिंतन नमो ऐप पर भी डालने की तैयारी कर ली गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा भी इस घटनाक्रम की निंदा की गई है तथा देश हित के निर्णयों की खिलाफत करने के लिए किए गए पाश्चात्य संस्कृति से लबरेज ऐसे आयोजनों की प्रासंगिकता पर भी अब सवाल उठने शुरू हो गए हैं। गौर हो कि जम्मू-कश्मीर के भाजपा प्रवक्ता तब मंच  से धारा 370 ऊपर केंद्र सरकार के सकारात्मक कदम पर बोलना चाह रहे थे, तो इस विषय पर बने पैनल में शामिल राधा कुमार व तवलीन सिंह ने उन्हें अपना पूरा पक्ष रखने का मौका नहीं दिया। शिमला संसदीय सीट से दो बार सांसद रह चुके प्रो. वीरेंद्र कश्यप ने सोमवार को बताया कि सारे मामले को नमो ऐप पर डालने के साथ विस्तृत रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जा रही है। कयास लगाए जा रहे है कि जिस ढंग से मुख्यमंत्री, भाजपा के कई शीर्ष नेताओं व हिंदू संगठनों ने लिटफेस्ट के इस तरह के आयोजन पर अपने कड़े तेवर दिखाए हैं, उससे अगले वर्ष खुशवंत सिंह की याद में होने वाले इस साहित्यक मंथन पर संशय उत्पन्न हो गया है।

जावेद अख्तर-गुलशन ग्रोवर खामोश

लिटफेस्ट के दौरान उत्पन्न बवाल के कारण जावेद अख्तर व गुलशन ग्रोवर जैसे नेता व अभिनेताओं ने ऐन वक्त पर कन्नी काट ली। हालांकि उनका अंतिम सेशन में भाग लेना तय माना जा रहा था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App