नवरात्र पर पांच किलो चांदी, 40 ग्राम सोना चढ़ा

By: Oct 8th, 2019 12:21 am

विश्वविख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में हवन व कन्यापूजन के साथ अश्विन नवरात्र का समापन

ज्वालामुखी –विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में सोमवार को परंपरागत हवन और कन्या पूजन सहित एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने आश्विन माह के शरदकालीन नवरात्र का समापन किया और समस्त प्रदेशवासियों को रामनवमी की बधाई भी दी। इस मौके पर उनके साथ मंदिर अधिकारी तहसीलदार बीडी शर्मा, तहसीलदार ज्वालामुखी, खुंडियां व लगड़ू और मंदिर न्यास ज्वालामुखी के सदस्य व पुजारी वर्ग के लोग भी उपस्थित थे। एसडीएम अंकुश शर्मा ने बताया कि अश्विन माह के नवरात्र में मा के भक्तों ने लगभग 60 लाख रुपए नकद, पांच किलो चांदी और 40 ग्राम सोना भी मां के चरणों मे अर्पित किया है। इसके अलावा विदेशी मुद्रा भी मंदिर में चढ़ाई गई है। उन्होंने नवरात्र के सफलतापूर्वक व शांतिपूर्ण माहौल में संपन होने पर अधिकारियों, पुजारियों, न्यास सदस्यों व शहर के प्रबुद्ध लोगों का धन्यवाद किया है, जिससे यात्रियों को यहां पर किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा है। पुलिस विभाग और नगर परिषद ज्वालामुखी के कार्य बेहतरीन रहे हैं। नवरात्र में अढ़ाई लाख के करीब यात्रियों ने परिवार सहित मां ज्वालामुखी की पावन व अखंड ज्योतियों के दर्शन कर पुण्य फल प्राप्त किया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App