नहीं खोलेंगे टौंस नदी का मोटर पुल

By: Oct 10th, 2019 12:01 am

शिलाई, पांवटा साहिब – किलौड़ स्थित टौंस नदी पर बने उत्तराखंड जल विद्युत निगम के उत्तराखंड और हिमाचल को जोड़ने वाले मोटर पुल को किलौड़ खोदरी माजरी वाले ग्रामीणों ने खोलने के लिए मना कर दिया। बुधवार को डाकपत्थर से सिंचाई विभाग की टीम पुल खोलने आई, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें खदेड़ दिया तथा बाद में नारेबाजी की। बताते चलें कि 80 के दशक में किलौड़ में टौंस नदी पर बने पुल को कुछ दिन पहले सिंचाई विभाग ने असुरक्षित घोषित कर पुल भारी वाहनों के लिए बंद कर पुल के चैनल बैल्ड कर दिया था। अचानक सिंचाई विभाग डाकपथर ने इसे बिना मरम्मत खोलने का निर्णय लिया, लेकिन खोदरी और किलौड़ के ग्रामीणों ने गाडर हटाने के लिए मना कर दिया और विभाग के विरुद्ध नारेबाजी कर कर्मियों को भगा दिया। ग्रामीण देशराज शर्मा, जय सिंह, गरीब दास, कलाम सिंह, रंगी लाल, उदय राम, बिशन सिंह, देवराज, भूप सिंह, धर्म सिंह, वीरेंद्र नंबरदार सहित दर्जनों लोगों का कहना है कि पुल असुरक्षित है। जब तक पुल की मरम्मत नहीं होगी, तब तक खोलने नहीं देंगे। उत्तराखंड जल विद्युत निगम मंडल डाकपथर के सहायक अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि वह पुल पर लगा गाडर खोलने गए थे, लेकिन ग्रामीणों ने खोलने नहीं दिया। उनसे जब पुल की सुरक्षा की बात की गई, तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App