नहीं मानेंगे मजदूर विरोधी नीतियां

By: Oct 26th, 2019 12:01 am

सीटू आठ जनवरी को देशव्यापी हड़ताल करने के लिए तैयार

मंडी – मजदूर संगठन सीटू मंडी जिला कमेटी की बैठक कामरेड तारा चंद भवन मंडी में जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षका में आयोजित की गई। इसमें सीटू के राष्ट्रीय सचिव डा. कश्मीर सिंह ठाकुर और राज्य महासचिव प्रेम गौतम विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इसके अलावा जि़ला महासचिव राजेश शर्मा के अलावा रविकांत, रमेश गुलेरिया, गुरदास वर्मा, राजकुमारी, सुमित्रा, हमिंद्री शर्मा, विमला शर्मा, सुदर्शना, सरोज, नरेश कुमार, संतोष कुमार, नरेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, दीपक कुमार, ललित कुमार, राजेंद्र सिंह और सोहन लाल सहित 35 सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में डा. कश्मीर सिंह ठाकुर ने बताया कि अगले साल आठ जनवरी को सभी मजदूर संगठन व यूनियनें मिलकर केंद्र सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण के खिलाफ , मज़दूर विरोधी नीतियों,  श्रम कानूनों में किए जा रहे मजदूर विरोधी बदलावों और नए मोटर वाहन एक्ट के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल की जाएगी, जिसकी तैयारी के लिए पहली नवंबर को शिमला में सयुंक्त ट्रेड यूनियनों का राज्य स्तरीय अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। इसके बाद जिला और यूनियन स्तर पर मजदूरों की बैठकें की जाएंगी। 22 दिसंबर को मंडी में सीटू की विस्तारित बैठक की जाएगी। सीटू राज्य महासचिव प्रेम गौतम ने कहा कि मोदी सरकार राज्यों में बने श्रमिक कल्याण बोर्डों को खत्म करने जा रही है, जिसके खिलाफ  पांच दिसंबर को दिल्ली में देशव्यापी प्रदर्शन और रैली की जाएगी। इसमें हिमाचल प्रदेश से एक हजार मजदूर भाग लेंगे। बैठक में आंगनबाड़ी और मिड-डे मील वर्कर्ज को सरकारी कर्मचारी बनाने औऱ उन्हें न्यूनतम 18 हजार रुपए वेतन देने की मांग की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App