नहीं सुधरे हालात तो चक्का जाम

By: Oct 16th, 2019 12:20 am

बिझड़ी-घोड़ीधबीरी सड़क बदहाल; एक हफ्ते में रोड सुधारने की मांग, बस आपरेटरों ने दी चेतावनी

बिझड़ी -बिझड़ी से घोड़ी-धबीरी तक सड़क इतनी खस्ताहाल हो गई है कि वाहन चालक मजबूरी मंे ही इस पर सफर करने की हिम्मत जुटा रहे हैं, लेकिन बस आपरेटरों के  लिए इस रूट पर हर रोज जाना गले की फंास बन गई है। खराब रोड़ पर उन्हंे टाइम कवर करना मुश्किल हो गया है। गहरे गड्ढों की वजह से कलपुर्जों का नुकसान अलग से सहने को मजबूर हैं। वहीं रोड़ किनारे की झाडि़यां भी उनके लिए परेशानी का सबब बन गई हैं। बताने के बावजूद भी रोड का सुधार न होता देख, अब वे पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही पर खुल कर सामने आ गए हैं। उन्हांेने विभाग को एक हफ्ते का अल्टीमेटम देकर चेताया कि अगर हफ्ते भर में इसकी दशा न सुधारी, तो वे चक्का जाम करने से गुरेज नहीं करेंगे, इसके लिए संबंधित विभाग ही जिम्मेदार होगा। आपरेटरों में कुलभूषण जैन, विजय कुमार, हंसराज,  सुभाष कुमार, शिवकुमार, बनीत, विपुल कुमार का कहना है कि बिझड़ी से घोड़ी-धबीरी सड़क पर बीते दो साल में ठीक से रिपेयर वर्क नहीं हो पाया, इसे नए सिरे से बनाने की सिर्फ  बात ही की जाती है, लेकिन सड़क के बीच गहरे बन चुके गड्ढों को मिट्टी से भी भरवाने की भी हिम्मत विभाग नहीं दिखा रहा है। इन गड्ढों की बजह से 15 किलोमीटर का सफर हमें एक घंटे में भी तय करना मुश्किल हो रहाए बदहाल रोड़ पर कभी गाड़ी के टायर फट रहे, कभी पट्टे टूट जाते हैं। हर रोज कोई न कोई नट बोल्ट गिर जाता है। वहीं गाडि़यां भी हर रोज तेल ज्यादा खा रही हैं। संबंधित विभाग उनकी समस्या की तरफ  ध्यान नहीं दे रहा। अब मजबूरी में चक्का जाम करना ही उनके पास एकमात्र रास्ता रह गया है। इसके अलावा उन्हांेने कहा कि इस रोड़ के किनारे झाडि़यों का जाल बिछा हुआ है। इनकी वजह से मोड़ साफ  दिखाई नहीं देते, हमेशा हादसे का डर सताता रहता है। पीडब्ल्यूडी बड़सर के एक्सईएन प्रमोद कश्यप का कहना है कि इस सड़क पर शीघ्र ही रिपेयर वर्क किया जाएगा। जो गड्ढे होंगे, उन्हें मिट्टी नहीं बल्कि बजरा डलवा कर भर दिया जाएगा, ताकि वाहन चालकों को फौरी राहत मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App