नाकों से वाहनों पर रखी जा रही नजर

By: Oct 26th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ – पाकिस्तान की सीमा से लगे पंजाब तथा हरियाणा में दीवाली के मद्देनजर ऐहतियाती तौर पर सुरक्षा के व्यापक कदम उठाए गए हैं, ताकि लोग दीपों का पर्व दीवाली उमंग उत्साह और खुशी के साथ मना सकें। पंजाब पुलिस ने सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ या आतंकवादियों के नापाक इरादों को चकनाचूर करने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है । सीमावर्ती जिलों में नाकों पर वाहनों की जांच की जा रही है तथा असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है । सभी पुलिस आयुक्तों और जिला पुलिस अधीक्षकों को त्यौहार के सीजन में अपने संबंधित क्षेत्रों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। हरियाणा में भी पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि गोदामों, भंडारण और पटाखों व आतिशबाजी के बिक्री स्थलों पर किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय और आवश्यक सावधानी बरती जाए। साथ ही भंडारण और बिक्री केंद्रो पर अग्नि सुरक्षा उपायों को भी सुनिश्चित किया जाएगा। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि पटाखों के बिक्री और भंडारण केंद्र घनी आबादी वाले क्षेत्रों से दूर स्थापित हों व उन स्थानों पर स्थित हों जहां हर तरफ पर्याप्त खुला स्थान उपलब्ध हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App