नालागढ़ में कारतूस-देशी कट्टे के साथ प्रवासी दबोचा

By: Oct 1st, 2019 12:01 am

बीबीएन – औद्योगिक कस्बे नालागढ़ में पुलिस ने एक प्रवासी कामगार को देशी कट्टे व जिंदा कारतूस सहित धर दबोचा। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उत्तर प्रदेश निवासी प्रवासी क ामगार को गिरफ्तार कर लिया है। हिमाचल पुलिस ने प्रवासी कामगार की गिरफतारी के बाद यूपी पुलिस से आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि के बाबत जानकारी के लिए संपर्क साधा है। जानकारी के मुताबिक नालागढ़ के तहत गांव पटेढ़ भौंखू में किराए के मकान में रह रह प्रवासी कामगार के हवाले से देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी ओम प्रकाश पुत्र पैकरमा बहराइच उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ओम प्रकाश करीब चार माह पहले ही नालागढ़ आया था, वह यहां एक प्लाई उद्योग में कार्यरत था। मकान मालिक शिव सिंह ने पुलिस को बताया कि सोमवार सुबह उसके किराएदार ओम प्रकाश ने कमरे में सांप होने का शोर मचाया, जिस पर वह भी उसके कमरे में गया। इसी बीच उसे एक बैग के अंदर यह सामान मिला। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App