नाहन कालेज में पानी की समस्या नहीं

By: Oct 24th, 2019 12:20 am

कालेज प्रशासन बोला, नियमित होती है टंकियों की सफाई

नाहन -डा. यशवंत सिंह परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन में पेयजल की कोई समस्या नहीं है। पीने के लिए आईपीएच विभाग नियमित रूप से पानी की सप्लाई करता है। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए टंकियों की भी नियमित सफाई करवाई जाती है। यह बात कालेज प्रशासन ने बुधवार को कही है। गौरतलब हो कि एक छात्र संगठन ने मंगलवार को महाविद्यालय में पेयजल की समस्या और टंकियों की सफाई न होने का बेबुनियाद आरोप लगाया था। कालेज प्रशासन का कहना है कि महाविद्यालय परिसर तीन ब्लॉकों साइंस, आर्ट्स और प्रशासनिक में विभाजित है। सभी ब्लॉकों में पेयजल की सुविधा है। इसके अलावा विद्यार्थियों की अत्याधिक संख्या को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर पेयजल की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। पेयजल प्रबंधन के लिए प्राचार्या द्वारा सत्र के शुरुआत में ही पांच सदस्यांे की कमेटी का गठन कर दिया गया था, जिसकी देखरेख में टंकियों की नियमित सफाई होती है। पेयजल प्रबंधन कमेटी का कहना है कि महाविद्यालय में वाटर हार्वेस्टिंग की सुविधा है, जिसके पानी का उपयोग शौचालय की साफ-सफाई में किया जाता है। प्राचार्या डा. वीणा राठौर ने बताया कि महाविद्यालय परिसर के पास ही आईपीएच विभाग की पानी की टंकी है। पिछले दिनों अग्निशमन  विभाग द्वारा पानी टंकी के समीप सुरक्षा कारणों से पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया, जिससे पेयजल की सप्लाई प्रभावित थी, लेकिन महाविद्यालय में पानी की कोई समस्या नहीं थी। इस कालेज के लिए प्राचार्या द्वारा सत्र के आरंभ में ही एक कमेटी का गठन कर दिया गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App