निजी शिक्षण संस्थान प्रबंधन तलब

By: Oct 14th, 2019 12:30 am

स्कॉलरशिप घोटाले को लेकर शिमला के सीबीआई कार्यालय में होगी पूछताछ

शिमला – 250 करोड़ से अधिक के छात्रवृत्ति घोटाले की जांच में जुटी सीबीआई ने जांच दायरे में कुछ निजी शिक्षण संस्थानों के कर्ताधर्ताओं व कर्मचारियों को पूछताछ के लिए शिमला तलब किया है। इसके साथ ही शिक्षा विभाग और बैंकों से जुड़े कुछ कर्मचारियों को भी नोटिस जारी किए जाने की सूचना है। इनमें कुछ तत्कालीन कर्मचारी भी बताए जा रहे है। सूत्रों के अनुसार अब तक की जांच के अंतर्गत सीबीआई की जांच के दायरे में आए निजी शिक्षण संस्थानों में किस वर्ष कितनी एडमिशन हुई और कितनों को छात्रवृत्ति बांटी गई, इसका भी रिकार्ड खंगाल लिया गया है। इसमें पाया गया है कि कुछ निजी शिक्षण संस्थानों ने फर्जी दाखिला दिखाकर छात्रों के बैंक खाते खोल दिए थे और छात्रवृत्ति के नाम पर सरकारी धनराशि का गबन किया। सूत्रों की मानें तो एक निजी शिक्षण संस्थान  ने एससी/एसटी छात्रों  के लिए स्वीकृति  सीटों से भी  ज्यादा एडमिशन दे दी थी और उसी आधार पर सभी छात्रों को छात्रवृत्ति राशि जारी कर दी गई। ऐसे में सीबीआई जांच में आने वाले दिनों में कई बड़े खुलासे हो सकते है। इस मामले में कुछ तत्कालीन सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों पर भी शिंकजा कस सकता है। सूत्रों के अनुसार चंडीगढ़ और हरियाणा के बैंकों में खोले गए छात्रों के खातों संबंधी पूरा रिकार्ड खंगालने की प्रकिया जारी है। कुछ शिकायतकर्ताओं के बयान भी दर्ज किए जा रहे है। बता दें कि छात्रवृत्तियां हड़पने के लिए जिस तरह के हथकंड़े अपनाए गए, उससे जांच एजेंसी भी हैरत में है। नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए हजारों छात्रों की छात्रवृत्ति डकारने की बात जांच में सामने आ चुकी है। सरकारी स्तर पर छात्रवृत्ति आबंटन में पूरी तरह से निगरानी नहीं रखी गई और  न ही कोई पड़ताल की गई। करोड़ों रु पए के घोटाले में 22 निजी शिक्षण संस्थान जांच दायरे में हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App