निबंध लेखन में अदिति ने मारी बाजी

By: Oct 11th, 2019 12:20 am

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में झटका दूसरा स्थान,सीएम से मिला सम्मान

चंबा – वन्य प्राणी विभाग की ओर से आयोजित 68वें वन्य प्राणी सप्ताह के तहत शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय भाषण व निबंध लेखन प्रतियोगिता में राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। निबंध लेखन प्रतियोगिता में पाठशाला की जमा एक विज्ञान संकाय की अदिति अहीर ने प्रदेश भर में दूसरा, जबकि नारा लेखन में आठवीं कक्षा की छात्रा अदिति शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया है। इन छात्राओं को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। गुरुवार को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। पाठशाला की प्रिंसीपल नीलम वर्मा ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दूसरा व तीसरा स्थान पाने के लिए अदिति अहीर व अदिति शर्मा की पीठ थपथपाई। उन्होंने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए गाइड टीचर रसायन विज्ञान प्रवक्ता राखी बाली और कला अध्यापक बबली राठौर के प्रयासों की भी सराहना की। नीलम वर्मा ने बताया कि इन छात्राओं ने प्रदेश भर में दूसरा व तीसरा स्थान पाकर पाठशाला का नाम रोशन किया है। उन्होंने मौजूद छात्राओं से भी अदिति अहीर व अदिति शर्मा से प्रेरणा लेकर यह सिलसिला लगातार जारी रखने का आह्वान भी किया। इस मौके पर पाठशाला स्टाफ  के अलावा काफी तादाद में छात्राएं मौजूद रहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App