नूरपुर पब्लिक स्कूल ओवरआल चैंपियन

By: Oct 25th, 2019 12:20 am

बीटीसी गर्ल्ज स्कूल नूरपुर में जिला स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में जीती ट्रॉफी, एसडीएम डा. सुरिंद्र ठाकुर ने बांटे इनाम

नूरपुर – बीटीसी राजकीय (कन्या) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नूरपुर में आयोजित जिला स्तर की तीन दिवसीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस (बाल विज्ञान मेला) का गुरुवार को समापन हुआ। इस अवसर पर बचत भवन नूरपुर में समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एसडीएम नूरपुर डा. सुरिंद्र ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि में शिरकत की। 22 से 24 अक्तूबर तक चले इस चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में जिला कांगड़ा के दस डिवीजनों के लगभग 45 स्कूलों के लगभग 600 विद्यार्थियों व करीब 50 रिसोर्स पर्सन ने भाग लिया। इस बाल विज्ञान मेले में क्विज, मॉडल, ड्रामा व मैथ ओलंपियाड प्रतियोगिता के अलावा साइंस गतिविधियों पर भी प्रतियोगिताएं हुईं। इस तीन दिवसीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में नूरपुर पब्लिक स्कूल ओवरआल विनर ऑफ चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस 2019 में विजेता रहा व ट्रॉफी जीती जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगली ने ओवरऑल सर्वे रिपोर्ट में विजेता रहा व ट्रॉफी जीती। मैथेमेटिक्स ओलंपियाड  सीनियर सेकेंडरी कैटगरी में खुंडियां स्कूल की काजल प्रथम, डीएवी बागनी का आर्यन द्वितीय व  गढ़ जमुला स्कूल के अर्पित सूद तृतीय स्थान रहे। सीनियर वर्ग रेनबो इंटरनेशनल स्कूल के सोहन गुप्ता प्रथम, एसडीपीएचएस के प्रियांश महाजन द्वितीय रहे व खेरा स्कूल के ईशांत शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में  ग्रीन फील्ड स्कूल शिवांश बंटा प्रथम, बीसीएस सुनेत के अर्ब पठानिया द्वितीय रहे व लॉरेंस स्कूल शाहपुर के अर्नव शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। साइंस क्विज की सीनियर सेकेंडरी प्रतियोगिया में स्मृति व दीपांशी ने प्रथम, सुशांत व राशि द्वितीय और सुचिता व ईशु ने तृतीय स्थान हासिल किया। सीनियर रूरल वर्ग में शिवम व सक्षम ने पहला, मन्नत व नीदोष ने दूसरा व मानसी व तानिया ने तीसरा स्थान हासिल किया। सीनियर अर्बन में समृद्धि व आदित्य ने पहला, अंकिता व विशाल ने दूसरा और अक्षी व सोनिया ने तीसरा स्थान हासिल किया। जूनियर रूरल वर्ग में निताली व श्रेया ने पहला, ओजस व पार्थ ने दूसरा और रूशील व धैर्य ने तीसरा स्थान हासिल किया। जूनियर अर्बन वर्ग के समयरा व अऋषिका ने पहला, हिमांशु व अथर्व ने दूसरा और अदिति व अक्रिल ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि डां सुरिंद्र ठाकुर ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इससे पहले उन्होंने स्कूली बच्चों द्वारा बनाए साइंटिफिक मॉडल भी देखे और बच्चों से उन मॉडलों बारे विस्तृत जानकारी ली। इस अवसर पर बीटीसी स्कूल की प्रधानाचार्य चंद्ररेखा शर्मा व स्टाफ ने मुख्यातिथि को सम्मानित किया। इस अवसर पर हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ जिला कांगड़ा के अध्यक्ष नरेश कुमार धीमान के अलावा संदीप पठानिया भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App