न्यायमूर्ति स्वामी के लिए फुल कोर्ट रेफरेंस

By: Oct 15th, 2019 12:01 am

 शिमला – कर्नाटक हाई कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश एल नारायण स्वामी के हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनने और उनके स्वागत में हाई कोर्ट में सोमवार को फुल कोर्ट रेफरेंस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हाई कोर्ट के अन्य न्यायाधीश उपस्थित रहे। 1 जुलाई, 1959 को जन्मे न्यायाधीश स्वामी ने प्रदेश हाई कोर्ट के 25वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर छह अक्तूबर को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी। वर्ष 1987 में इन्होंने कर्नाटक हाई कोर्ट में वकालत शुरू की। 4 जुलाई, 2007 को इन्हें कर्नाटक उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश बनाया गया। 17 जनवरी, 2019 से 09 मई, 2019 तक वह कर्नाटक हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश भी रहे। इस मौके पर महाधिवक्ता अशोक शर्मा, बार काउंसिल के चेयरमेन रमाकांत शर्मा, बार एसोसिएशन के प्रधान नरवेश्वर चंदेल और एएसजीआई राजेश शर्मा ने अपने-अपने भाषण में उनका स्वागत किया। इस मौके पर हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश वीके शर्मा, पीएस राणा, डीडी सूद, कुलदीप सिंह, बार एसोसिएशन के सदस्य सहित हाई कोर्ट के अधिकारी-कर्मचारी  उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App