पंचायत उपप्रधान को कारण बताओ नोटिस

By: Oct 31st, 2019 12:20 am

मासिक और ग्राम सभा की बैठकों में गैर हाजिर रहने पर डीसी विवेक भाटिया ने 15 दिनों के अंदर मांगा जवाब

सलूणी –उपमंडल की ग्राम पंचायत भडेला के उपप्रधान को मासिक और ग्राम सभा की बैठकों में लगातार गैर हाजिर रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। डीसी विवेक भाटिया की ओर से जारी नोटिस में उपप्रधान को पंद्रह दिनों के भीतर खंड विकास अधिकारी सलूणी के माध्यम से जवाब देने को कहा गया है। इस उल्लेखित अवधि में कारण बताओ नोटिस का जवाब न मिलने की सूरत में संबंधित उपप्रधान के खिलाफ    एकतरफा कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। खंड विकास अधिकारी सलूणी प्रताप चौहान ने खबर की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार भडेला पंचायत के उपप्रधान ने जुलाई 2018 से जुलाई 2019 तक लगातार 29 मासिक व ग्रामसभाओं की बैठकों में उपस्थिति दर्ज नहीं करवाई है। इसके चलते 26 जुलाई 2019 को ग्रामसभा की बैठक में पंचायत उपप्रधान के गैर हाजिर रहने का प्रस्ताव पारित कर खंड विकास कार्यालय को सूचित किया गया। जहां से पंचायत के उपप्रधान की गैर हाजिर रहने का मामला डीसी चंबा को प्रेषित किया गया। डीसी चंबा ने भडेला पंचायत के उपप्रधान की मासिक व ग्रामसभा की बैठकों में गैर हाजिर का कड़ा संज्ञान लेते हुए हिमाचल पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 145 की उपधारा एक और ग के तहत कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। डीसी की ओर से जा रही नोटिस में उपप्रधान को 15 दिनों के भीतर पंचायत की मासिक व ग्रामसभा की बैठकों से गैर हाजिर रहने को लेकर अपना पक्ष रखने को कहा है। अन्यथा पंचायत उपप्रधान के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उधर, खंड विकास अधिकारी सलूणी प्रताप चौहान ने बताया कि भडेला पंचायत के उपप्रधान को मासिक व ग्रामसभा की बैठकों से लगातार गैर हाजिर रहने पर डीसी चंबा की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि पंचायत उपप्रधान को नोटिस का जवाब देने को कहा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App