पच्छाद को आज मिलेगा नया विधायक

By: Oct 24th, 2019 12:20 am

विधानसभा उपचुनाव के लिए कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे शुरू होगी मतगणना, जिला प्रशासन ने पूरी की सारी तैयारियां

नाहन –जिला सिरमौर की पच्छाद विधानसभा सीट के उपचुनाव के परिणाम को लेकर जिला प्रशासन ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतगणना की प्रक्रिया सुबह आठ बजे आरंभ हो जाएगी। जिला प्रशासन की ओर से सुबह छह बजे से ही राजगढ़ में किसी भी प्रकार के आग्नेय शस्त्र व विस्फोटक सामग्री लाने व ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मतगणना के लिए 14 टेबल की व्यवस्था की गई है। राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में होने वाली चुनावी मतगणना को लेकर जहां जिला प्रशासन स्तर्क हो गया है, वहीं राजनीतिक दलों में भी खासी हलचल पैदा हो गई है। ईवीएम मशीनों को सुरक्षा के तीन घेरे में रखा गया है। आईटीबीपी व हिमाचल पुलिस के जवानों के अलावा जिला सिरमौर पुलिस की कड़ी सुरक्षा तीन घेरे में ईवीएम मशीनों के लिए रखी गई है। भारतीय जनता पार्टी पार्टी व आजाद उम्मीदवार दयाल प्यारी के समर्थक जहां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं तो वहीं तीनों ही उम्मीदवारों के समर्थकों में भी चुनावी मतगणना को लेकर खासा उत्साह है। मतगणना का कार्य नौ चरणों में पूरा किया जाएगा। जिला प्रशासन ने मतगणना स्थल पर तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं। राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ कालेज के कैंपस को पूर्ण रूप से सुरक्षा के घेरे में रखा गया है तथा परिंदा भी कालेज कैंपस में पर नहीं मार सकता है। गौर हो कि पच्छाद उपचुनाव को लेकर पूरे प्रदेश की नजरें परिणाम पर टिकी हुई हैं। पच्छाद में गत विधानसभा चुनाव की तुलना में सात प्रतिशत कम मतदान हुआ है। इससे भी राजनीतिक गलियारे में विभिन्न प्रकार की चर्चाएं हैं। चुनावी मतगणना को लेकर भाजपा की रीना कश्यप व कांगे्रस के गंगूराम मुसाफिर के अलावा दयाल प्यारी अपने-अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं से बूथ वाइज फीडबैक ले चुके हैं। नेताओं की धड़कनें तेज हो गई हैं। यहां तक कि दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों के आला नेता व प्रत्याशी राजनीतिक विशेषज्ञों से भी चर्चाओं में व्यस्त हैं। पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के मतदाता अपना फैसला सुना चुके हैं तथा गुरुवार को इसका खुलासा हो जाएगा कि अब निकट भविष्य में तीन वर्ष तक पच्छाद विधानसभा का नेतृत्व हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कौन करेगा। इस बात को लेकर खासी चर्चा है कि भारतीय जनता पार्टी की रीना कश्यप के साथ जहां प्रदेश सरकार व भाजपा जैसी सशक्त पार्टी का साथ था तो कांग्रेस अपने खोए हुए वर्चस्व को पुनः हासिल करने की फिराक में थी। भाजपा से रुष्ट दयाल प्यारी को भी उम्मीद है कि पच्छाद की जनता इस बार आजाद उम्मीदवार के रूप में विधानसभा में भेजेंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App