पर्वतीय शिशु स्कूल में हिमाचली तड़का

By: Oct 20th, 2019 12:20 am

वार्षिक समारोह के दौरान नौनिहालों ने मचाया धमाल, खूूब लूटी वाहवाही

साहो – पर्वतीय शिशु पब्लिक स्कूल साहो में शनिवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें डा. महिंद्र सलारिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। समारोह का आगाज मुख्यातिथ ने दीप प्रज्वलित करके किया। समारोह के दौरान छात्रों ने हिंदी, पंजाबी व हिमाचली गानों पर रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किए। इस दौरान स्कूल की प्रिंसीपल सुमित्रा ने वार्षिक रिपोर्ट पेश कर बच्चों द्वारा विभिन्न गतिविधियों में अर्जित उपलब्धियों का ब्यौरा पेश किया। मुख्यातिथि डा. महिंद्र सलारिया ने बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया और समाज में नशे से दूर रहने की बात पर बल दिया। साथ ही सफाई के महत्त्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बच्चों की नींव मजबूत होगी तभी तो उनका तथा देश का भविष्य मजबूत होगा। यह भी देखने में आता है कि आज कि युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में फंसती जा रही है, जो क अच्छे संकेत नहीं हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त में जाने से बचाएं। उन्होंने कार्यक्रम को बेहतर ढंग से प्रस्तुत करने के लिए बच्चों तथा स्टाफ  की सराहना की। तथा कहा कि शिक्षा के अलावा अन्य गतिविधियों का भी अपना महत्व है। स्वयंसेवक कामरेड रतन चंद शर्मा ने मुख्यातिथि का समारोह में पधारने पर धन्यावाद किया। इस मौके पर स्कूल स्टाफ  में हिना शर्मा, इंदू, कविता कुमारी, अनिता, अनूप भारती तथा तृप्ता समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App