पहाड़ी-फिल्मी गीतों पर नाचे छात्र

By: Oct 25th, 2019 12:20 am

दाड़लाघाट  – जेपी विद्या मंदिर पंचतंत्रा सराईघाटी टाउनशिप बागा द्वारा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में अल्ट्राटेक सीमेंट यूनिट बागा के यूनिट हैड नवनीत चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डीएवी बरमाणा सुनील गंगटा ने की। समारोह में स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों से उपस्थित अभिभावकों का खूब मन मोहा। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन की ओर से मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया। समारोह के आरंभ में स्कूली शिक्षकों व छात्रों ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। स्कूल के नन्हे बच्चों ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद छात्रों ने पहाड़ी व फिल्मी गीतों पर खूब डांस किया। कार्यक्रम के बीच स्कूल के प्रधानाचार्य सरलेवाज ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। प्रधानाचार्य सरलेवाज ने कहा कि इस स्कूल के बच्चों ने शिक्षा व खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। वर्ष दर वर्ष इस स्कूल में बच्चों की प्रतिभा में निखार आता जा रहा है। बच्चों द्वारा प्रस्तुत डांस को सभी ने सराहा। इसके बाद हिमांशु, दिवंशी, मुकुल व साथियों द्वारा प्रस्तुत एकांकी  महिला सशक्तिकरण को सभी ने बहुत पसंद किया। स्कूली बच्चों ने फिल्मी गीत पर डांस किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि ने स्कूल के होनहार छात्रों को सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने 11वीं कक्षा के पुष्पिका व काव्याब शर्मा कक्षा दसवीं के पलक बाकलीवाल, कुश अग्रवाल, खेलों के अच्छे प्रदर्शन के लिए वरिष्ठ वर्ग के छात्र आकाश व छात्रा सिमरन व कनिष्ठ वर्ग में छात्र अनिरुद्ध, बेस्ट आर्टिस्ट प्रीत चंदेल व नवदीता शर्मा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधान लेडीज क्लब बागा मुकुल चौहान, एचआर हैड अल्ट्राटेक सीमेंट बागा राजेश जम्वाल, प्रधानाचार्य डीएवी बरमाणा सुनील गंगटा, अभिभावक व अल्ट्राटेक कंपनी के बहुत से लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App